India-Angola Relation: अंगोला की सेना को ट्रेनिंग देगा भारत, 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन मंजूर

India-Angola Relation
X
India-Angola Relation: अंगोला की सेना को ट्रेनिंग देगा भारत, 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन मंजूर।
India-Angola Relation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला में सेना के आधुनिकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी है। 

India-Angola bilateral talks: अंगोला गणराज्य के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। शनिवार (3 मई) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें दोनों राज्यों के बीच व्यापारिक साझेदारी मजबूत करने और सैन्य सहायता के लिए सहमति बनी।

सैन्य सहायता पर सहमति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंगोला में सेना के आधुनिकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेंस क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी है। साथ ही रक्षा प्लेटफॉर्म के रिपेयर, ओवरहॉल और सप्लाई पर भी सहमति जताई है।

स्पेस टेक्नोलॉजी में भी मदद करेगा भारत
पीएम मोदी ने कहा, अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी। हम डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस टेक्नोलॉजी और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी अंगोला कर मदद करेंगे।

आतंकियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ हम दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए अंगोला को धन्यवाद दिया।

पहलगाम हमले की निंदा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला की संवेदनाओं के लिए आभार जताया। कहा, इस मुद्दे पर दोनों देश एकमत हैं।

भारत-अफ्रीका साझेदारी को मजबूती
पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। कहा यह ऐतिहासिक पल है। 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति भारत यात्रा में आए हैं। इससे न केवल भारत-अंगोला संबंधों को गति मिलेगी, बल्कि भारत-अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है।

तेल-गैस के सबसे बड़े खरीदार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अंगोला जब आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब भी भारत पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहा। भारत अंगोला के तेल और गैस के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story