भारत-PAK तनाव पर जेडी वेंस का बयान: बोले-हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे; हथियार डालने को नहीं कह सकते

India-pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तनाव और बढ़ गया है। दोनों देश एक दूसरे पर हमलावर हैं। बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने बड़ा बयान दिया है। जेडी वेंस ने कहा-यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है। हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे। वेंस ने कहा-उम्मीद है कि परमाणु युद्ध नहीं होगा। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने और बातचीत जारी रखने की अपील की है। तुर्की राष्ट्रपति ने कहा-हम दोनों देशों के बीच तनाव करने की कोशिश में जुटे हैं।
हम हाथियार डालने के लिए नहीं कह सकते
उपराष्ट्रपति वेंस ने गुरुवार (8 मई) को एक साक्षात्कार में कहा-अमेरिका भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने की दिशा में प्रोत्साहित कर सकता है, लेकिन युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे। यह हमारा काम नहीं है। अमेरिका का युद्ध को नियंत्रित करने की क्षमता से कोई लेना-देना नहीं है। वेंस ने यह भी कहा कि अमेरिका न तो भारत से और न ही पाकिस्तान से हथियार डालने को कह सकता है।
परमाणु संघर्ष हुआ तो विनाशकारी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा-हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाते रहेंगे। वेंस ने चिंता जताई कि कहीं दोनों देशों के बीच चल रहा टकराव परमाणु युद्ध में न बदल जाए, क्योंकि ऐसी स्थिति बेहद तबाही ला सकती है। वेंस ने कहा-भगवान करे परमाणु युद्ध न हो। वेंस ने यह भी उम्मीद जताई कि ऐसा नहीं होने वाला है।
तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए
वेंस से जब पूछा गया कि ट्रंप प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को लेकर कितना चिंतित है। इस पर वेंस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका चाहता है कि तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए।
