पहलगाम हमला: भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का निर्देश

Home Ministry Instructions Civil Defence Mock Drill
X
गृह मंत्रालय ने पूरे देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने का आदेश दिया है।
Civil Defence Mock Drill: गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) करने के निर्देश दिए हैं। इस मॉक ड्रिल का मकसद आम लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।

Civil Defence Mock Drill: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 7 मई को सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) करने के निर्देश दिए हैं। इसका मकसद आम लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।

क्या होगा इन मॉक ड्रिल में?

  • एयर रेड सायरन की टेस्टिंग और सक्रियता की जांच।
  • छात्रों और आम नागरिकों को सिविल डिफेंस तकनीकों (जैसे बम हमले या हवाई हमले के दौरान बचाव) का प्रशिक्षण।
  • क्रैश ब्लैकआउट ड्रिल – बिजली कटौती के जरिए हवाई हमले के दौरान दृश्यता कम करने का अभ्यास।
  • महत्वपूर्ण इमारतों और सैन्य ठिकानों का छद्मावरण (कैमोफ्लाज)।
  • आपातकालीन स्थिति में निकासी योजनाओं का परीक्षण।

क्यों हो रहा है यह मॉक ड्रिल?
यह निर्देश 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 25 पर्यटकों और एक स्थानीय की मौत हुई) के बाद पाकिस्तान से बढ़े तनाव के बीच आया है। गृह मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन, शैक्षणिक संस्थानों और सिविल डिफेंस कर्मियों से समन्वित भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है।

किन राज्यों को भेजे गए निर्देश?
हालांकि आधिकारिक तौर पर सभी राज्यों की सूची जारी नहीं हुई है, लेकिन सीमावर्ती राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ बड़े महानगरों में भी यह ड्रिल होने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story