भारत में पाकिस्तानी गाने, फिल्में, वेब सीरीज पूरी तरह से बैन: सरकार ने सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से कंटेट हटाने का दिया आदेश

India Bans ALL Pakistani Content movies, songs, web series On OTT Platforms
X
भारत में पाकिस्तानी कंटेंट पर प्रतिबंध
पाकिस्तान के साथ तनावी संबंधों के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब भारत में पाकिस्तानी गाने, फिल्में, वेब सीरीज और पॉडकास्ट जैसी कंटेंट पर पूरी तरह से बैन लग गया है।

Pakistani Content Ban in India: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने भारत में पाकिस्तान के सभी गानों, फिल्मों, वेब सीरीज और अन्य कंटेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में चल रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सभी मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को नया आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने सभी स्ट्रीमर्स से पाकिस्तानी कंटेंट का प्रसारण तुरंत बंद करने का निर्देश दिया है।

सूचना मंत्रालय ने गुरुवार को नोटिस जारी। ANI के मुताबिक नोटिस में लिखा है, "राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में संचालित सभी ओटीटी प्लेटफार्मों, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों और बिचौलियों को सलाह दी जाती है कि पाकिस्तान पर बने वे वेब-सीरीज़, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को बंद कर दें, चाहे वह सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल हो या नहीं, इनका प्रसारण तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। इसके चलते पाकिस्तान पर वित्तीय संकट मडरा सकता है।

क्यों लिया गया ये निर्णय?
यह निर्णय भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन बाद आया है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं।ऑपरेशन सिंदूर 6 मई की रात 1.04 बजे से 1.30 बजे तक चला। इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी स्थलों पर हमले किए।

इससे पहले सरकार ने रक्षा ऑपरेशन और गतिविधियों से संबंधित कोई भी रीयल-टाइम कवरेज, विजुअल का प्रसार या 'सोर्स बेस्ड' जानकारी के आधार पर रिपोर्टिंग नहीं किए जाने का निर्देश दिया था। इसके तहत, संवेदनशील जानकारी का समय से पहले खुलासा अनजाने में दुश्मनों को तत्वों की सहायता कर सकता है और ऑपरेशन व कर्मियों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story