Election Commission: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 'कुत्तों' से तुलना करना पड़ा महंगा, चुनाव आयोग ने चंद्रशेखर राव को दी कड़ी सजा

KCR banned from campaigning
X
KCR banned from campaigning
KCR banned from campaigning: चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने पर बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ एक्शन लिया है। के चन्द्रशेखर राव पर 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने से रोक लगा दी है। कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

KCR banned from campaigning:चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने पर बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) के खिलाफ एक्शन लिया है। आयोग ने कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। यह प्रतिबंध बुधवार रात आठ बजे से प्रभावी हो जाएगा। केसीआर अगले 48 घंटे तक चुनावी सभा, सार्वजनिक बैठकें, रैलियाें और जुलूस में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके साथ ही के चंद्रशेखर राव पर इस अवधि के दौरान इंटरव्यू देने और सभी मीडिया प्लेटफार्मों पर कोई भी बयान देने पर रोक होगी।

5 अप्रैल को KCR ने की थी विवादित टिप्पणी
चुनाव आयोग ने अपने बयान में 5 अप्रैल को सिरसिला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राव द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा की है। चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। राव ने अपने बचाव में आयोग को सौंपे गए जवाब में कहा गया था कि उनके भाषण का अंग्रेजी भाषा में गलत अनुवाद किया गया है। राव ने दावा किया था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था। हालांकि, चुनाव आयोग केसीआर की ओर से सौंपे गए जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। आयोग ने माना है कि केसीआर ने जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है वह आचार संहित के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से की थी, लतखोर बताया
कांग्रेस नेता जी निरंजन ने चुनाव आयोग से की गई अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया था कि केसीआर ने कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। राव ने कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्तों से की थी और उनके लिए "लतखोर" (आवारा) शब्द का इस्तेमाल किया था। इस तरी के शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी थी। इस बात पर गौर करते हुए चुनाव आयोग ने संविधान के आर्टिकल 324 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए केसीआर के खिलाफ कार्रवाई की।

पहले भी नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं केसीआर
के.चंद्रशेखर राव द्वारा चुनावी नियमों के उल्लंघन के लिए जांच का सामना करने का यह पहला मामला नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि मामले की जांच के दौरान पाया गया कि केसीआर पहले भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते रहे हैं। आयोग ने पाया कि यह पैटर्न है। बीते कुछ चुनावों में भी केसीआर द्वारा चुनाव नियमों का उल्लंघन करने के मामले सामने आ चुके हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि केसीआर पर चुनावी गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगाने से पहले, कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत और केसीआर की ओर से सौंपे गए स्पष्टकीकरण पर बारीकी से गौर किया गया। इसके बाद चुनाव आयो ने केसीआर को चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित करने का फैसला किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story