पाकिस्तान की खोली पोल: विदेश सचिव मिसरी ने तस्वीरें दिखाकर किया बेनकाब; बोले- झूठ बोलना जन्मजात आदत

Operation Sindoor: भारत ने गुरुवार (8 मई 2025) को ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ स्थानों पर मिसाइल हमले किए थे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह कितना अजीब है कि तथाकथित नागरिकों के अंतिम संस्कार राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के साथ किए जा रहे हैं और उन्हें राजकीय सम्मान दिया जा रहा है।
पाकिस्तान की तरह से एक एक प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा कि उसने भारत के 3 राफेल गिरा दिए हैं। इस पर MEA की प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि जब सही समय होगा, तब आधिकारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी। मिसरी ने आगे कहा कि पाकिस्तान जो प्रोपेगेंडा फैला रहा है, इसे लेकर कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है। पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क है, जिसकी झूठ बोलने की आदत जन्मजात है। 1947 में जब पाकिस्तानी फौज ने जम्मू-कश्मीर में हमला किया, तो उन्होंने यूएन में झूठ बोला कि हमारा इससे कोई लेना देना नहीं है, जिन लोगों ने हमला किया है वो कबायली हैं। विक्रम मिसरी ने कहा कि जब हमारी फौज वहां पहुंची और यूएन के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पाकिस्तानी फौज ने ये घुसपैठ की है, इसके बाद पाकिस्तान को मानना पड़ा था कि उसकी फौज ने घुसपैठ की थी।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "When talks were going on about the Pahalgam at the UNSC, Pakistan opposed the role of TRF (The Resistance Front). This is after TRF claimed the responsibility of the attack not once, but twice... Col Qureshi and Wing Commander… pic.twitter.com/fTDnHqFDVB
— ANI (@ANI) May 8, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिसरी बोले-
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया, टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन पाकिस्तान उसकी भूमिका को नकार रहा है। यूएनएससी में भी उसने इस बात का विरोध किया है।
- कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने स्पष्ट किया है कि भारत की प्रतिक्रिया सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा तनाव बढ़ाने का नहीं है। हम केवल सिर्फ जवाब दे रहे हैं। हमने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ढांचे ध्वस्त किए हैं। उसके सैन्य ठिकानों को टारगेट नहीं किया।
- वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की अवस्था ऐसे कई उदाहरणों में निहित है, भारत के अलावा दुनिया भर की सरकारों और एजेंसियों के पास भी ठोस सबूत उपलब्ध हैं। दुनिया भर में कई आतंकवादी हमले हुए हैं, जिनमें पाकिस्तानियों के निशान पाए गए हैं। हमें यह याद दिलाने की आवश्यकता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहाँ पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था।
- विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए हैं। इसमें मारे गए लोग आतंकवादी थे, पाकिस्तान ने राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। यह एक अजीब प्रथा है। हालांकि, यह हमारे लिए बहुत मायने नहीं रखती।
सिख समुदाय को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित गुरुद्वारे पर हमला किया। सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। पुंछ में अब तक 16 नागरिक मारे जा चुके हैं। कई लोग घायल हैं। पाकिस्तान की ओर से अब भी आक्रामक कार्रवाई जारी है।
