ऑपरेशन सिंदूर: दिल्ली-मुंबई के पॉश इलाकों में ब्लैकआउट, देश के 244 शहरों में 12 मिनट गुल रही बिजली; जांची तैयारियां

Operation Sindoor: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बुधवार (7 मई) को देश के विभिन्न हिस्सों में डिफेंस मॉक ड्रिल कराई। इस दौरान दिल्ली मुंबई सहित कई शहरों में अंधेरा छा गया। मॉकड्रिल के दौरान ब्लैकआउट कर आपात स्थितियों से निपटने का अभ्यास किया गया। इस कवायद के जरिए संभावित परिस्थतियों के लिए भारत की तैयारियों का आकलन किया जा रहा है।
दिल्ली के कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, अक्षरधाम मंदिर सहित अन्य पॉश इलाकों में कुछ देर के लिए बिजली गुल की गई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, बिहार के पटना और गुजरात के सूरत में भी ब्लैकआउट कर मॉकड्रिल की गई है।
देश के 244 शहरों में मॉक ड्रिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के दिल्ली मुंबई सहित देश के 244 शहरों में इस तरह की मॉक ड्रिल की गईं। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संभावित खतरों के हिसाब से अलग-अलग मॉक ड्रिल करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस दौरान ब्लैकआउट, हवाई हमले के सायरन, युद्ध जैसी आपात स्थितियों से निपटने का रिहर्सल किया गया।
पटना में राजभवन में ब्लैकआउट
मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, भोपाल, ग्वालियर, पटना और जयपुर समेत प्रमुख शहरों में मॉकड्रिल की गई। बिहार की राजधानी पटना में राजभवन और मुख्यमंत्री आवास सहित बिहार के कई हिस्सों में ब्लैकआउट किया गया।
#WATCH | Rajasthan: Moment of blackout at Jaisalmer Fort in Jaisalmer, as part of the mock drill ordered by the MHA.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
(Earlier visuals) pic.twitter.com/MCW7Mwhn71
सूरत में भी मॉक ड्रिल
गृह मंत्रालय के आदेश पर गुजरात के सूरत में भी मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान युद्धकालीन क्रैश ब्लैकआउट की स्थिति से निपटने का प्रयास किया गया है। भुज में भी बिजली गुल कर तैयारियों का जायजा लिया गया। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिरोल क्षेत्र में अभ्यास किया गया।
#WATCH | Blackout in Bhuj, Gujarat as part of the mock drill ordered by the MHA. pic.twitter.com/JNE6fVYrec
— ANI (@ANI) May 7, 2025
दिल्ली के इन इलाकों में बिजली गुल
दिल्ली में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) कार्यालय, सीपी और खान मार्केट में आपातकालीन स्थितियां उत्पन्न कर व्यापक मॉक ड्रिल की गई। अक्षरधाम, मोती नगर और खान मार्केट में भी ब्लैकआउट किया गया।
मुंबई के क्रॉस मैदान में अभ्यास
महाराष्ट्र में मुंबई के क्रॉस मैदान में आपातकालीन प्रोटोकॉल का परीक्षण किया गया। पुणे के काउंसिल हॉल में व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई। हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी ब्लैकआउट का संकेत देने के लिए सायरन बजाया गया।
बेंगलुरु और जयपुर में मॉकड्रिल
कर्नाटक के बेंगलुरु में हलसुरू झील पर अभ्यास हुआ। राजस्थान के जयपुर में अधिकारी एमआई रोड पर मॉकड्रिल की गई। ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि शहर किसी भी अप्रत्याशित खतरे से निपटने के लिए तैयार है।
#WATCH | Blackout in Chandigarh, as part of the mock drill ordered by the MHA. pic.twitter.com/EEXQbIKIQh
— ANI (@ANI) May 7, 2025
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
भारतीय सेना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी शिविरों पर सैन्य हमले किए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को बतया कि आतंकी शिविर ही निशाना बनाए गए हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियां आतंकवादी गतिविधियों पर नज़र रख रही हैं।
