'होटल जला दिया, मैं जान बचाकर भागी': नेपाल में फंसी भारत की उपासना गिल ने रो-रोकर मांगी मदद; Video Viral

नेपाल में फंसी भारत की उपासना गिल ने वीडियो जारी कर मांगी मदद।
X

नेपाल में फंसी भारत की उपासना गिल ने वीडियो जारी कर मांगी मदद।

नेपाल में भड़की हिंसा के बीच भारत की महिला उपासना गिल पोखरा में फंस गई हैं। उन्होंने रोते हुए बताया कि जिस होटल में वह ठहरी हैं वहां उपद्रवियों ने आग लगा दी। देखिए वीडियो।

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में जेन-Z का हिंसक प्रदर्शन और राजनीतिक संकट के बीच भारतीय महिला उपासना गिल पोखरा में फंस घई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि नेपाल में जहां वह ठहरी हैं उस होटल में उपद्रवियों ने आग लगा दी और लोग मारने के लिए पीछे पड़े हैं। जानिए उपासना गिल की आपबीती...

'हमारा होटल जला दिया गया, लोग पीछे पड़े हैं'

उपासना गिल का वीडियो पर्सनालिटी कोच प्रफुल्ल गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह कह रही हैं,
"मैं भारतीय दूतावास से मदद की अपील करती हूं। जितने लोगों की मदद हो सके, कीजिए। मैं नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं। मैं यहां वॉलीबॉल लीग होस्ट करने आई थी। जिस होटल में हम ठहरे थे, उसे जला दिया गया है।

...मैं स्पा में थी और लोग डंडे लेकर मेरे पीछे भागे। किसी तरह अपनी जान बचाकर मैं होटल से बाहर निकली। हर तरफ आग ही आग है। यहां तक कि टूरिस्ट्स को भी नहीं बख्शा जा रहा।"

'सब खो चुके हैं, प्लीज मदद करिए'

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो में बताया कि उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें कोई ठोस मदद नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा- "दूतावास से कॉल आया और कहा गया कि होटल के अंदर ही रहें। लेकिन प्रदर्शनकारी होटल के अंदर घुस आए और आग लगा दी। हम बाहर कैसे न निकलते?"


गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नेपाल के हालात दिखाए जिसमें उनका होटल जलता हुआ नजर आ रहा है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा: "हम सब कुछ खो चुके हैं। अब बस घर सुरक्षित लौटना है। कृपया मदद कीजिए।"

नेपाल में क्यों भड़की हिंसा?

नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर ये हिंसक प्रदर्शन शुरू हुआ है। इसमें मुख्य तौर पर जेन-Z सड़क पर विरोध करने उतर आए हैं जो अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल चुका है। अब तक 19 लोगों की मौत और 500 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है।

हालात बिगड़ने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया। अब देश की सुरक्षा व्यवस्था नेपाल आर्मी के हाथ में है, खासकर काठमांडू और पोखरा जैसे प्रमुख शहरों में।

भारत के विदेश मंत्रालय ने नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है और आपातकालीन हेल्पलाइन भी सक्रिय की गई है।सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें: 977 - 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी) 977 - 981 032 6134.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story