देश में ठंड का तांडव: यूपी सहित उत्तर भारत में 'रेड अलर्ट'; रजाई में दुबके रहेंगे दिल्लीवाले!

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर को देखते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।
नई दिल्ली : समूचा उत्तर भारत इस वक्त कुदरत के 'कोल्ड टॉर्चर' से गुजर रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
मौसम विभाग ने 17 जनवरी 2026 के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 48 घंटों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में जहाँ ऑरेंज अलर्ट है, वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर को देखते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में गलन और कोहरे का डबल अटैक
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। लखनऊ, कानपुर, आगरा और वाराणसी जैसे शहरों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच दर्ज की गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रयागराज और बरेली में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों तक 'कोल्ड डे' की स्थिति बनी रहेगी, जिसका मतलब है कि दिन के समय भी धूप निकलने के बावजूद गलन का अहसास कम नहीं होगा।
दिल्ली-एनसीआर में रेंगा यातायात और ठिठुरन
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। दिल्ली के सफदरजंग और पालम इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण कई उड़ानें और ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं।
राजधानी में प्रदूषण और नमी के मेल से बने 'स्मॉग' ने लोगों के लिए सांस लेना भी दूभर कर दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान भी 15-16 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा।
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश का नया संकट
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी ने मैदानी इलाकों की तरफ बर्फीली हवाओं का रुख कर दिया है।
वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 18 और 19 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 19 जनवरी की रात से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी अलर्ट जारी
उत्तर भारत के साथ-साथ राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजस्थान के माउंट आबू और चुरू में पारा शून्य के करीब पहुँच गया है।
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में भी रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बिहार के पटना और गया में भी पछुआ हवाओं के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया है।
स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की सलाह
भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है। हाईवे पर यात्रा करने वालों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गई है कि वे फाग लाइट का प्रयोग करें और गति सीमा का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस मौसम में हार्ट और अस्थमा के मरीजों को सुबह की सैर से बचना चाहिए क्योंकि अत्यधिक ठंड और प्रदूषण का स्तर उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
