MP News Live Today 17 July 2025: मध्यप्रदेश की ताजा खबरें-एक क्लिक में पढ़ें

MP News Live Today 17 July 2025
X

MP News Live Today 17 July 2025

MP News Live: मध्य प्रदेश की गुरुवार (17 जुलाई) की सभी बड़ी खबरें और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें एक ही पोस्ट में। राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम व अन्य खबरों पर नजर।

MP News Live Today 17 July 2025: मध्य प्रदेश में गुरुवार (17 जुलाई) को कहां क्या हुआ? जानिए राजनीति, प्रशासन, अपराध, मौसम, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर लिस्ट और अन्य बड़ी खबरों का लाइव अपडेट। दिनभर की हर जरूरी जानकारी अब एक ही जगह- बिना स्क्रॉल किए, बिना गूगल किए। यह लाइव ब्लॉग मध्य प्रदेश की ताज़ा और जरूरी खबरों को संक्षेप में पेश करता है। शहर, कस्बे और गांव से जुड़ी हर जरूरी खबर, जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं- एक क्लिक में पढ़ें।

MP News 17 July 2025 ताज़ा अपडेट्स

Live Updates

  • 17 July 2025 8:42 PM

    भोपाल: विश्राम घाट में कचरे का ढेर, आयोग ने मांगी रिपोर्ट 

    भोपाल के सेवनिया गोंड स्थित सूरज नगर के पास स्थित भूतेश्वर विश्राम घाट पर बड़ी मात्रा में कचरा डंप किए जाने का मामला सामने आया है। यहां चारों तरफ कचरे के बड़े-बड़े ढेर लगे हैं। बारिश के दिनों में गंदगी और बदबू से लोग परेशान हैं। अंतिम संस्कार में में परेशानी होती है। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके चलते विश्राम घाट पर गंदगी का ढेर पड़ा रहता है। मामले में मानवाधिकार आयोग ने नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही रिपोर्ट भी मांगी है।

  • 17 July 2025 8:40 PM

    पांच कमरों स्कूल में 300 से ज्यादा बच्चे, आयोग ने दिए जांच के निर्देश 

    भोपाल के कोलार रोड स्थित अकबरपुर शासकीय स्कूल में क्षमता से ज्यादा बच्चों को पढ़ाए जाने पर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। 5 कमरों के स्कूल में 300 से ज्यादा बच्चों को पढ़ाया जाता है। स्कूल में अव्यवस्था होने के कारण बच्चों और शिक्षकों को बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर आयोग ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही व्यवस्था सुधारने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी तलब किया है।

  • 17 July 2025 8:37 PM

    भोपाल में सड़क धंसी, जीतू पटवारी बोले-टेंडर में गड़बड़ी हुई 

    भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। कहा, भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया, यह केवल सड़क नहीं, बल्कि निर्माण गुणवत्ता और जवाबदेही की असफलता का गड्ढा है। राजधानी का सबसे व्यस्त चौराहे पर जहां से लाखों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। इस प्रकार की घटना यह साबित करती है कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग ने जानबूझकर घटिया सामग्री का प्रयोग किया। वर्षों से चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी व्याप्त है। उन्होने कहा कि यह समस्या केवल भोपाल की नहीं है। पूरे प्रदेश की सड़कें, पुल, और गलियां गड्ढों और जानलेवा जोखिमों से भरी हुई हैं।

  • 17 July 2025 8:34 PM

    भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच

    भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12197/12198) में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच स्थायी रूप से जोड़ने का फैसला किया है। इससे अब इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी।

    कोच वृद्धि 19 जुलाई से लागू होगी। गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और वापसी गाड़ी 12197 भोपाल- ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस में 19 जुलाई से यह बदलाव प्रभावी होगा। इन गाड़ियों में अब कुल 19 कोच होंगे, जिससे ज्यादा यात्रियों को सीट मिल सकेगी और रिजर्वेशन में भी राहत मिलेगी। 

  • 17 July 2025 8:33 PM

    भोपाल: मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, दो मीटर रीडरों की सेवा समाप्त

    भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले दो मीटर रीडरों की सेवाएं समाप्त कर दीं। साथ ही 14 मीटर रीडरों को नोटिस जारी किया गया है।

    रायसेन वृत्त के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सिलवानी वितरण केंद्र के मुआर पाठ सब स्टेशन के मीटर रीडर दीपक जाटव तथा सेवांस्नी सब स्टेशन के मीटर रीडर अंकित सेन की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। साथ ही ऐसे मीटर रीडर जिनका परफॉर्मेंस लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाए जाने पर 14 मीटर रीडरों को आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से नोटिस जारी किए गए है।

  • 17 July 2025 1:39 PM

    संजीव सचदेवा बने मप्र के 29वें चीफ जस्टिस 
    न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा एमपी के 29वें मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं। भोपाल स्थित राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन मप्र के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने किया। समारोह में मप्र के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विवेक अग्रवाल और सरकार के प्रतिनिधि मौजूद थे। 


  • 17 July 2025 12:01 PM

    देश में सुपर स्वच्छ लीग में पहले नंबर पर इंदौर 
    देश में सुपर स्वच्छ लीग में पहले नंबर पर मध्यप्रदेश के इंदौर को अवॉर्ड मिला है। शहर को 10 लाख से अधिक जनसंख्या कैटेगरी में रखा गया था। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर भार्गव ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड लिया। साल 2021 से 2023 के बीच जो शहर टॉप-3 में रहे, उन्हें सुपर स्वच्छ लीग में शामिल किया गया था।

  • 17 July 2025 8:11 AM

    हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा आज लेंगे शपथ 
    मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव सचदेवा 17 जुलाई को सुबह 10 बजे भोपाल के राजभवन में सांदीपनि सभागार में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे। जस्टिस संजीव सचदेवा 30 मई 2024 को दिल्ली उच्च न्यायालय से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में स्थानांतरित हुए थे। 24 मई 2025 को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था। वे पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैत के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह दायित्व संभाल रहे हैं।   

  • 17 July 2025 8:09 AM

    CM मोहन की स्पेन यात्रा का दूसरा दिन 
    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा का गुरुवार को दूसरा दिन है। 17 जुलाई को मुख्यमंत्री मेड्रिड से ला-कोरुना पहुंचेंगे। विश्व प्रसिद्ध इन्डिटेक्स कंपनी के मुख्यालय का दौरा करेंगे और कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठकें करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश को यूरोपीय ब्रांड्स के लिए एक प्रमुख उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा होगी। सीएम मध्यप्रदेश की निवेश नीतियों, टेक्सटाइल सेक्टर में अवसरों और पीएम मित्र पार्क जैसे प्रोजेक्ट्स पर निवेशकों से संवाद करेंगे। 

  • 17 July 2025 8:07 AM

    अपहरण के बाद दो भाइयों की हत्या 
    सिवनी में अपहरण के बाद 6 और 9 साल के भाइयों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दोनों मंगलवार शाम से लापता थे। इनके शव घर से करीब 13 किमी दूर अंबा माई के जंगल में मिले। शव को छिपाने के लिए आसपास और ऊपर पत्थर रख दिए गए थे। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर के मुताबिक, सुभाष वार्ड में रहने वाली पूजा ढाकरिया (30) ने मंगलवार शाम को अपने बेटों मयंक ढाकरिया (9) और दिव्यांश (6) के गुम होने की शिकायत की थी। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे बच्चों के शव अंबा माई के जंगल में मिले।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story