मानसून ने पकड़ी रफ्तार: 15 राज्यों में बारिश, हीटवेव और बिजली गिरने से 11 की मौत; जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम?

26 राज्यों में पहुंचा मानसून: MP-राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश, अगले 4 दिन रेड अलर्ट
IMD Weather Alert : भारत में मानसून की सक्रियता एक बार फिर तेज हो गई है। एक हफ्ते की झुलसाने वाली गर्मी के बाद शनिवार (14 जून) शाम से राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित अन्य राज्यों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। दिल्ली और यूपी के कुछ इलाकों में रविवार (15 जून 2025) को सुबह से बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के 21 जिलों में आंधी और धूलभरी हवाओं की चेतावनी जारी की है। इसी तरह मध्य प्रदेश में 15–16 जून को मानसून की एंट्री संभावित है। गुजरात में रविवार को तेज बारिश की संभावना है। शनिवार को यहां बिजली गिरने की अलग अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हुई है।
आकाशीय बिजली से 11 मौतें
आंधी बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया है। गुजरात और उत्तर प्रदेश में करीब 11 लोगों की मौत हुई है। गुजरात के राजकोट, दाहोद, मांगरोल, कलोल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह यूपी के हमीरपुर और सिद्धार्थनगर में 5 लोगों ने जान गंवाई है।
पारा 45°C के पार, पहाड़ों में खतरे की घंटी
हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों में तापमान सामान्य से 5.1°C अधिक। विशेषज्ञों का कहना है कि इस गर्मी से ग्लेशियर पिघल सकते हैं, जिससे GLOF (Glacial Lake Outburst Flood) की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर-चूरू में अधिकतम तापमान 46.5°C रिकॉर्ड किया गया। जबकि, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में यह 45.2°C रहा। देश के 5 शहरों में पारा 45°C के पार रहा।
15–17 जून का मौसम विभाग का पूर्वानुमान
15 जून को कहां कैसा रहेगा मौसम
- तेज बारिश: तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, बंगाल, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल
- हीटवेव: राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल
- धूलभरी आंधी: राजस्थान
16 जून को कहां कैसा रहेगा मौसम
- भारी बारिश: गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ, झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल, तेलंगाना, अरुणाचल
17 जून को कहां कैसा रहेगा मौसम
- भारी बारिश: मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक
राज्यवार मौसम का अपडेट
- केरल में रेड अलर्ट: केरल के वायनाड, कोझीकोड, कासरगोड और मलप्पुरम में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वायनाड में सभी शैक्षणिक संस्थान (ट्यूशन सेंटर, मदरसे बंद भी) बंद कर दिए गए हैं। समुद्री कटाव से घर और सड़क क्षतिग्रस्त होने की आशंका है।
- कर्नाटक में हाइवे बंद: कर्नाटक में भारी बारिश के चलते नेशनल हाइवे (NH-66)पर आवागमन ठप है। सूरतकल–नंतूर मार्ग पर भी 50 किमी/घंटा की स्पीड लिमिट निर्धारित की गई है। मंगलुरू में जलभराव से एंबुलेंस फंस गई।
- हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश चंबा, मंडी, शिमला, सोलन सहित अन्य जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। बताया कि यहां 40-60 किमी/घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
पहाड़ी इलाकों में बढ़ते तापमान से बढ़ी चिंता
देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून तेजी से कवर कर रहा है। लेकिन पहाड़ी इलाकों में बढ़ते तापमान और ग्लेशियर पिघलने के खतरे ने चिंता बढ़ा दी है। IMD की चेतावनियों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। आम जनता को सलाह है कि मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान दें और आवश्यक सतर्कता बरतें।
