आज का मौसम अपडेट: इटावा में बस डूबी, हिमाचल में 200 सड़कें बंद; 22 राज्यों में अलर्ट

Weather Today, Rain Alert, IMD Forecast July 11, आज मौसम अपडेट, आज कहां होगी बारिश
X

आज (11 जुलाई 2025 को) का मौसम अपडेट, 22 राज्यों में अलर्ट 

भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। 11 जुलाई 2025 को यूपी, एमपी, हिमाचल, बिहार में अलर्ट। जानिए अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान।

Weather Update 11 July 2025: भारत के कई राज्यों में मानसूनी बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और सिक्किम समेत 22 राज्यों में बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने शुक्रवार, 11 जुलाई को कई राज्यों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ इलाकों में भारी बारिश, वज्रपात और तेज आंधी की चेतावनी है।

उत्तर प्रदेश: बस फंसी, थाने में घुसा पानी

उत्तर प्रदेश में आज (शुक्रवार, 11 जुलाई 2025) 19 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन ये बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर, पश्चिमी यूपी में 13 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है।

इटावा जिले में गुरुवार को भारी बारिश के चलते रेलवे अंडरपास में 6 फीट पानी भर गया, जिसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की बस फंस गई। करीब 1 घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 24 से ज्यादा स्टाफ और छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। लखनऊ, फतेहपुर, नोएडा, आगरा और कई अन्य जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

हिमाचल प्रदेश: 46 मौतें, 200+ सड़कें बंद

पिछले 9 दिनों की बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड के चलते 46 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 207 सड़कें बंद हैं, जिनमें अकेले मंडी में 134 सड़कों पर आवाजाही बंद है। 30 जून को मंडी में बादल फटने से 15 मौतें हुईं और 27 लोग अब भी लापता हैं।

मध्य प्रदेश: 20 जिलों में भारी से अति भारी बारिश

मध्य प्रदेश में शुक्रवार, 11 जुलाई को जबलपुर, रीवा, सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट समेत 20 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, इंदौर समेत कई कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। गुना जिले के खेजरा रामा गांव में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों की रफ्तार बनी हुई है और अगले कुछ दिन ऐसे ही हालात रहने की संभावना है।

छत्तीसगढ़: जलाशयों से छोड़ा जा रहा पानी

राजनांदगांव जिले में लगातार बारिश के चलते शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मोंगरा, घुमरिया, सूखा नाला और खातू टोला बैराज से 36,000 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है। राज्य में 349.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जबकि रायगढ़ में सर्वाधिक 501.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

उत्तराखंड, पंजाब और सिक्किम में भी अलर्ट

  • उत्तराखंड और सिक्किम में लगातार बारिश से कई इलाके प्रभावित हैं।
  • पंजाब के 3 जिलों में यलो अलर्ट है, जबकि अन्य में मानसून थोड़ी देर के लिए सुस्त हो गया है।
  • सिक्किम के ग्यालशिंग जिले के युकसोम कस्बे में बारिश से लकड़ी के दो पुल टूट गए हैं।

राजस्थान: अगले 5 दिन सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक, राजस्थान में अगले दो हफ्तों तक सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। करौली और सवाई माधोपुर में आज, शुक्रवार ऑरेंज अलर्ट है। जबकि, 27 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, सीकर और भरतपुर में 2-3 इंच बारिश हुई है।

बिहार: 18 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

बिहार में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। 18 जिलों में यलो अलर्ट और 40 किमी/घंटे तक की तेज हवा की संभावना जताई गई है। पटना में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। नमी का स्तर 80-85% तक बना हुआ है। किसानों और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

अगले 3 दिन का पैन इंडिया फोरकास्ट (12-14 जुलाई)

  • 12 जुलाई: पश्चिमी यूपी, राजस्थान और एमपी में भारी बारिश की संभावना।
  • 13 जुलाई: उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में तेज बारिश।
  • 14 जुलाई: यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में हल्की से भारी बारिश, बिजली गिरने की आशंका।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story