Weather Report: दिल्ली में आंधी-बारिश से 80 फ्लाइट्स प्रभावित, केरल-कर्नाटक सहित 20 राज्यों में अलर्ट

दिल्ली में आंधी-बारिश से 80 फ्लाइट्स प्रभावित, केरल-कर्नाटक सहित 20 राज्यों में अलर्ट
X
भारत में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री हुई। दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। वाहनों की रफ्तार थम गई। हवाई सेवा प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने रविवार (25 मई) को केरल-कर्नाटक सहित 20 से ज्यादा राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Weather Report: भारत में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री हुई। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल और कर्नाटक में बारिश हुई। दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया। वाहनों की रफ्तार थम गई। हवाई सेवा प्रभावित हुई। हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से 20 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग ने रविवार (25 मई) को मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा सहित 20 से ज्यादा राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी और हीटवेव का अलर्ट है। आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा है आज का मौसम?...

दिल्ली में सड़कों पर जलभराव, हवाई सेवा प्रभावित
दिल्ली में रविवार सुबह आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। दिल्ली एयरपोर्ट की 80 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट किया है। कुछ फ्लाइट देरी से रवाना हुईं और कुछ को कैंसिल किया है।

इन राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार(25 मई) को केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, असम, नगालैंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, सिक्किम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान की चेतावनी भी जारी की है। ओले भी गिर सकते हैं। राजस्थान में धूलभरी आंधी और हीटवेव का अलर्ट है।

हिमाचल में भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार को तेज बारिश हुई। सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया। बाढ़ जैसे हालात बन गए। 20 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में 27 और 28 मई को 40-50 kmph की रफ्तार से हवा, तेज बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु के नीलगिरी में तेज बारिश हुई। राजस्थान के श्रीगंगानगर, जोधपुर, सीकर में आंधी-बरसात के साथ ओले भी गिरे। जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में दोपहर बाद यानी शाम को अगले दो-तीन दिन आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है।

एमपी में आंधी-बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में अगले 28 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। रविवार को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 40 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है। आंधी की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। इससे पहले शनिवार को कई जिलों में मौसम बदला रहा।

CG में बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मानसून के 5 जून से पहले पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को कोरिया , बिलासपुर , कोरबा में मध्यम भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यूपी में बारिश का दौर जारी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और गाजियाबाद में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। नोएडा, जालौन सहित कई जिलों में बादल छाए हैं। रविवार को 60 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, 30-40 Km प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। 24 घंटे में सबसे गरम झांसी रहा, यहां का तापमान 40.6°C तक गया।

बिहार के 38 जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर 38 जिलों में रविवार को आंधी-बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 40KM हवा की रफ्तार रहेगी। साथ ही हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। बीते 24 घंटे में बिहार के लगभग सभी जिलों में बादल छाए रहे।

केरल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
केरल में शनिवार को मॉनसून पहुंच गया है। कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर जारी है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। सड़कों पर जलभराव है। कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट और राज्य के बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को केरल के 11 जिलों में रेड अलर्ट तथा शेष तीन में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story