Politics News: तेलंगाना में मोहम्मद अजहरुद्दीन बने मंत्री, कांग्रेस की मुस्लिम वोट बैंक साधने की बड़ी रणनीति

Telangana: Mohammad Azharuddin sworn in as Minister.
X

तेलंगाना: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंत्री पद की शपथ ली.

पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना में ए. रेवंत रेड्डी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस ने जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले यह चाल मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए चली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

हैदराबाद: हैदराबाद। तेलंगाना की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली।

राजभवन में आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे।

अजहरुद्दीन के शामिल होने से मंत्रिमंडल की कुल संख्या अब 16 हो गई है, जबकि दो पद अभी भी रिक्त हैं। तेलंगाना विधानसभा के आकार के अनुसार अधिकतम 18 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

कांग्रेस की रणनीतिक चाल

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अजहरुद्दीन को मंत्री बनाना कांग्रेस का रणनीतिक कदम है, जो जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस सीट पर एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और पार्टी यहां पूरी ताकत झोंक रही है।

उपचुनाव की पृष्ठभूमि

जुबली हिल्स सीट पर उपचुनाव की नौबत तब आई जब BRS विधायक मंगंती गोपीनाथ का जून में निधन हो गया। अगस्त के अंतिम सप्ताह में तेलंगाना सरकार ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से विधान परिषद सदस्य (MLC) नामित किया था, लेकिन राज्यपाल ने अब तक इसकी मंजूरी नहीं दी है। गौरतलब है कि अजहरुद्दीन ने 2023 विधानसभा चुनाव में इसी जुबली हिल्स सीट से चुनाव लड़ा था और हार गए थे।

क्रिकेट से राजनीति तक का सफर

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। राजनीति में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और अब उन्हें तेलंगाना कैबिनेट में शामिल किया गया है। कांग्रेस के लिए यह कदम मुस्लिम वोट बैंक को सशक्त करने और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story