आदमपुर एयरबेस: मोदी का संबोधन, PM ने कहा- हमने दुश्मन को घर में घुसकर कुचला, जिन्होंने सिंदूर छीना उन्हें कड़ा सबक सिखाया

PM Modi Speech in Adampur Airbase: ऑपरेशन सिंदूर’ की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (13 मई) सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का ‘जोश’ काफी ‘हाई’ नजर आया। उन्होंने जवानों के साथ कुछ पल बिताए और उनसे बातचीत भी की।
मोदी ने भारतीय वायुसेना (IAF) के जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को तीखा संदेश देते हुए कहा कि दुश्मन को अब समझ आ गया है कि भारत माता की जय के नारे के पीछे असली ताकत क्या है।
पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर से घबराए दुश्मन ने इस एयरबेस और कई अन्य पर बार-बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।' मोदी ने कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही, हर देशवासी अपने सैनिकों का ऋणी है।
Interacted with the air warriors and soldiers at AFS Adampur. Their courage and professionalism in protecting our nation are commendable. https://t.co/hFjkVIUl8o
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
सैनिकों संग तस्वीरें खिंचाईं, भारत माता के जयकारे लगाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस में इंडियन आर्मी और एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात कर न सिर्फ उनके साथ तस्वीरें खिंचाई, बल्कि "वंदे मातरम" और "भारत माता की जय" के नारे लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया। एयर डिफेंस सिस्टम की वह मिसाइलें देखीं, जिन्होंने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया है। पूरी खबर पढ़ें...
Live Updates
- 13 May 2025 4:17 PM IST
हमारा लक्ष्य आतंकी ठिकानों को हिट करना था
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारी एयर फोर्स ने पाकिस्तान में अंदर घुसकर आतंक के अड्डों को टारगेट किया। सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमापार लक्ष्यों को भेदना, ये सिर्फ इन मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस व्यावसायिक बल ही कर सकती है....हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकी ठिकानों को हिट करने का था।'
- 13 May 2025 4:15 PM IST
आतंक के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया
प्रधानमंत्री ने कहा, 'वो कायरों के तरह छिपकर आए थे, लेकिन वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है, वो हिंद की सेना है। आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा है। आपने आतंक के तमाम ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। 9 ठिकाने नष्ट किए गए और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा वो तबाही है।'
- 13 May 2025 4:11 PM IST
तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पाकिस्तान याद रखे कि अगर उसने मानव जीवन के लिए खतरा पैदा करना जारी रखा तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी है।
- 13 May 2025 4:09 PM IST
हमारी सेना ने देश का आत्मबल बढ़ाया
प्रधानमंत्री ने कहा, #OperationSindoor से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है।'
- 13 May 2025 4:08 PM IST
पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।'
- 13 May 2025 4:05 PM IST
घर में घुसकर आतंकियों का फन कुचला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब हमारी बहनों, बेटियों का सिंदूर छीना गया तब हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।
- 13 May 2025 4:04 PM IST
ऑपरेशन सिंदर भारत का न्यू नॉर्मल है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा...अब ऑपरेशन सिंदर भारत का न्यू नॉर्मल है।'
- 13 May 2025 4:04 PM IST
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों और दुस्साहस को परास्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।