PM Modi UK Visit: लंदन में पीएम मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं

PM Modi India UK Terrorism Talks
X

लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा बयान दिया।

लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोहरे मापदंड स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने पाकिस्तान और चीन पर भी परोक्ष निशाना साधा।

PM Modi on Terrorism: पीएम मोदी ने गुरुवार (24 जुलाई) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 'दोहरे मापदंडों की कोई जगह नहीं है।' यह बयान पाकिस्तान पर परोक्ष निशाना माना जा रहा है, जिसने हाल ही में भारत से बातचीत की पेशकश की थी।

आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी का बयान

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लिए ब्रिटेन पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, ''हम इस बात पर सहमत हैं कि चरमपंथी विचारधारा वाली ताकतों को लोकतांत्रिक आजादी का दुरुपयोग करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।'' उन्होंने इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया।

पहलगाम हमले में 26 की मौत

पाहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

इस हमले के एक दिन बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ब्रिटिश उच्चायुक्त से मुलाकात में भारत से 'सार्थक बातचीत' की इच्छा जताई थी। लेकिन पीएम मोदी का यह सख्त संदेश दर्शाता है कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं हैं।

इशारों-इशारों में चीन पर भी दिया बयान

पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, ''आज का युग विस्तारवाद का नहीं, विकासवाद का है। सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान जरूरी है।'' यह बयान चीन को स्पष्ट संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ बैठक में पीएम मोदी ने आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण और खुफिया सहयोग को मजबूत करने पर भी जोर दिया। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story