मोदी सरकार का बड़ा तोहफा: राजस्थान में 1507 करोड़ की लागत से बनेगा कोटा-बूंदी एयरपोर्ट

Kota-Bundi Airport approval
X
राजस्थान में कोटा-बूंदी एयरपोर्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी, 1507 करोड़ की लागत से होगा निर्माण। जानें कैबिनेट फैसले।

Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में मंगलवार (19 अगस्त 2025) को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें राजस्थान में कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनने की घोषणा की गई। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड़ रुपए स्वीकृति किए गए हैं। एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार 20 हजार स्क्वायर मीटर में होगा। यहां जानें मोदी कैबिनेट से जुड़ी सभी जानकारियां।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि कि केंद्र सरकार ने कोटा-बूंदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना पर 1507 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नए हवाई अड्डे में 3200 मीटर लंबा रनवे और 20,000 वर्गमीटर में फैला टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। यह हवाई अड्डा सालाना 20 लाख यात्रियों की आवाजाही संभालने में सक्षम होगा।

शिक्षा और उद्योग का संगम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोटा न केवल एक बड़ा औद्योगिक केंद्र है, बल्कि देशभर के छात्रों के लिए एक प्रमुख शैक्षणिक हब भी है। शिक्षा से जुड़े लाखों लोग हर साल कोटा पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि "वर्तमान हवाई अड्डा पुराना हो चुका है और वहां आधुनिक सुविधाओं की कमी है। ऐसे में नया एयरपोर्ट इस क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा।"

ओडिशा को मिलेगा एक्सेस-कंट्रोल्ड लिंक रोड

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में ओडिशा के लिए एक बड़ी सड़क परियोजना को भी हरी झंडी मिली। कटक-भुवनेश्वर के बीच एक्सेस-कंट्रोल्ड लिंक रोड बनाने की योजना को 8308 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के साथ स्वीकृति मिली है। यह 6-लेन रिंग रोड न केवल यातायात का दबाव कम करेगा बल्कि राज्य के ढांचागत विकास को भी गति देगा।

देश में तेजी से बढ़ा एयरपोर्ट नेटवर्क

कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया कि 2014 तक भारत में केवल 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन पिछले 11 वर्षों में यह संख्या 162 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है कि देश के हर क्षेत्र को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story