ठाणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तेलंगाना में 12,000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश! 32,000 लीटर केमिकल जब्त, 13 गिरफ्तार

Mira Road police Mumbai seized Telangana drug factory worth Rs 12000 crore
X

तेलंगाना से 32,000 लीटर केमिकल जब्त, 13 गिरफ्तार

ठाणे की मीरा-भायंदर पुलिस ने तेलंगाना में 12,000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। 32,000 लीटर एमडी ड्रग्स जब्त, 13 आरोपी गिरफ्तार। जानिए पूरी रिपोर्ट।

Telangana drug factory: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मीरा-भायंदर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी एंटी-ड्रग्स कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तेलंगाना में चल रही एक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया, जहां से करीब 32,000 लीटर एमडी (मेफेड्रोन) बनाने का केमिकल बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शुरूआती जांच में सिर्फ 200 ग्राम एमडी ड्रग्स पकड़ा था, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए थी। जांच आगे बढ़ी तो सुरागों ने पुलिस को सीधे तेलंगाना की इस अवैध फैक्ट्री तक पहुंचा दिया।

13 गिरफ्तार

इस ऑपरेशन में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है। फैक्ट्री से बरामद केमिकल्स और ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ड्रग सिंडिकेट बेहद हाई-टेक तरीके से काम कर रहा था। यहां पर एडवांस मशीनें और स्पेशलाइज्ड केमिकल्स की मदद से एमडी ड्रग्स का उत्पादन किया जा रहा था। इतना ही नहीं, सप्लाई चेन भी इतनी जटिल और फैली हुई थी कि पुलिस को इसके असली ठिकाने तक पहुंचने में महीनों लग गए।

ड्रग माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई

मीरा-भायंदर पुलिस इससे पहले भी ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। कुछ समय पहले पुलिस ने 15 किलो कोकीन बरामद की थी, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। लेकिन तेलंगाना की इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ 12,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्ती के साथ अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।

यह ऑपरेशन देशभर में फैले ड्रग नेटवर्क पर बड़ा झटका है और पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story