ईरान-इज़राइल युद्धविराम: मिडिल ईस्ट में रद्द फ्लाइट होने लगीं बहाल, एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की एडवाइजरी

Flight disruptions Middle East, middle east flight update, iran israel ceasefire 2025
X

ईरान-इज़राइल युद्धविराम : मिडिल ईस्ट में रद्द फ्लाइट होने लगीं बहाल, यात्रियों के लिए एडवाइजरी  

कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने मिडिल ईस्ट में उड़ानें बंद कीं। अब इजरायल-ईरान युद्धविराम के बाद हवाई संचालन बहाल होने लगा है। जानें एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट की सलाह।

Iran Israel Ceasefire 2025 : ईरान इजरायल तनाव के बाद भारत की प्रमुख एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी उड़ानें रोक दी थीं। कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हुए ईरानी हमले के बाद एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और स्पाइसजेट ने मिडिल ईस्ट और उससे जुड़े मार्गों पर यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

एयर इंडिया ने उड़ानें रोका, अब बहाली
एयर इंडिया ने सोमवार रात मिडिल ईस्ट, अमेरिका और यूरोप की उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था, लेकिन अब बहाल करने का निर्णय लिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि यूरोप के लिए उड़ानें बहाल हो चुकी हैं, अमेरिका-कनाडा की उड़ानों के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इंडिगो की चेतावनी, अब रूट बहाली
इंडिगो ने बताया कि दुबई, दोहा, बहरीन, दम्माम, कुवैत सहित कई रूट पर उसके उड़ान संचालन प्रभावित हुए हैं। एयरलाइन ने यात्रियों से ऐप और वेबसाइट पर अपडेट देखने का आग्रह किया। मंगलवार सुबह युद्धविराम लागू होने के बाद इंडिगो ने विवेकपूर्ण और क्रमिक बहाली की बात कही।

अकासा एयर और स्पाइसजेट
अकासा एयर ने कहा कि मिडिल ईस्ट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को हवाई अड्डे रवाना होने से पहले अपडेट जांचने की सलाह दी गई है। वहीं स्पाइसजेट ने बताया कि हवाई क्षेत्र बंद होने से उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हैं। वेबसाइट या कस्टमर केयर नंबर के जरिए जानकारी लेने की अपील की गई।

मध्य पूर्व में तनाव और युद्धविराम
ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में युद्धविराम पर सहमति बनी। मंगलवार सुबह ईरान की अंतिम मिसाइल वर्षा और इज़राइल के जवाबी हमलों के बाद युद्ध रुक गया।

यात्रियों को दी गई विशेष सलाह
मिडिल ईस्ट में अस्थिरता का असर भारत की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी पड़ा है। एयरलाइनों ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संचालन रोक दिए, लेकिन युद्धविराम लागू होते ही उड़ानों की बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट, ऐप या हेल्पलाइन के ज़रिए अपनी यात्रा की स्थिति की पुष्टि करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story