मन की बात 125वां एपिसोड: पीएम मोदी का संबोधन- कब और कहां सुन सकते हैं ? जानिए

mann ki baat 125th episode pm modi 31 august 2025 preview
X

मन की बात 125वां एपिसोड: रविवार, 31 August 2025; (Image- AI Generated)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश से जुड़ेंगे। इस खास कड़ी में पीएम मोदी किन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा? जानिए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए कल (रविवार) देशवासियों से मुखातिब होंगे। यह एपिसोड खास है, क्योंकि यह कार्यक्रम का 125वां संस्करण होगा।

हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाला ‘मन की बात’ इस बार भी सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी अपने इस संवाद के जरिए देश की जनता से जुड़ते हैं और सामाजिक अभियानों, नवाचारों, किसानों, युवाओं, खिलाड़ियों और महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करते हैं।


प्रधानमंत्री ने 124वें एपिसोड में बच्चों में विज्ञान की जिज्ञासा, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा, और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर नवाचार को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने प्राचीन किलों, स्वदेशी आंदोलन, वोकल फॉर लोकल, और 12 मराठा किलों की वैश्विक धरोहर पर जोर दिया। माना जा रहा है कि इस बार वे त्यौहार, हालिया उपलब्धियां या मौजूदा घटनाक्रम जैसे संभावित मुद्दे पर बात कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story