राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपी को शख्स ने मारा थप्पड़, सोनम को शिलॉन्ग ले जाया गया

इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपी को शख्स ने मारा थप्पड़, सोनम को शिलॉन्ग ले जाया गया
X
राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारा गया। पत्नी सोनम को शिलॉन्ग पुलिस ने कोलकाता होते हुए गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग ले जाने की तैयारी की है।

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला दृश्य उस समय सामने आया जब मेघालय पुलिस चार आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। यहां मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपियों में से एक को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं, इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को शिलॉन्ग पुलिस कोलकाता के रास्ते शिलॉन्ग लेकर जा रही है।

हत्या के बाद फरार थी सोनम, अब गिरफ्तार

शिलॉन्ग पुलिस के एसपी विवेक स्येम के अनुसार, 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम 25 मई को शिलॉन्ग से ट्रेन द्वारा सिलीगुड़ी होते हुए इंदौर पहुंची थी।

यहां से वह एक ड्राइवर की मदद से वाराणसी गई, फिर गाजीपुर पहुंची, जहां 9 जून को उसे गिरफ्तार किया गया। सोनम ने पूछताछ में खुलासा किया कि राजा पर पहला हमला आरोपी विशाल ने किया था।

हत्या से लेकर गिरफ्तारी तक की पूरी टाइमलाइन

तारीख घटना

11 मई 2025 राजा और सोनम की शादी हुई।

21 मई 2025 दोनों शिलॉन्ग पहुंचे।

23 मई 2025 परिवार से अंतिम बातचीत।

2 जून 2025 राजा का शव बरामद हुआ।

25 मई 2025 सोनम इंदौर लौटी थी।

9 जून 2025 सोनम गाजीपुर में गिरफ्तार।

10 जून 2025 आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर थप्पड़, सोनम कोलकाता पहुंची।

पुलिस थाने में टूटी दिखी सोनम

गिरफ्तारी के बाद सोनम को पटना के एक थाने में 6 घंटे तक रखा गया। इस दौरान वह मेज पर सिर रखकर लगातार रोती रही। उसने पुलिस द्वारा दी गई चाय तक नहीं पी।

आरोपी दिल्ली होते हुए शिलॉन्ग रवाना

मेघालय पुलिस की एक टीम चार आरोपियों को लेकर पहले इंदौर एयरपोर्ट पहुंची। यहां एक युवक ने आरोपी को थप्पड़ मारा। इसके बाद सभी को दिल्ली होते हुए गुवाहाटी और फिर शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।

सबूत जुटा रही है क्राइम ब्रांच

इंदौर क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस की संयुक्त टीम आरोपी विशाल को लेकर उसके घर पहुंची। यहां से घटना के समय पहने गए कपड़े जब्त किए गए। एसीपी पूनम चंद्र यादव ने पुष्टि की है कि हत्या में विशाल की प्रमुख भूमिका रही।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story