Pic: महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा की शादी की पुष्टि, देखें वेडिंग फोटो

Mahua Moitra Wedding Pic: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने पूर्व बीजद सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता पिनाकी मिश्रा से शादी की पुष्टि कर दी है। गुरुवार, 5 जून को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की गई एक तस्वीर में दोनों शादी का केक काटते नजर आ रहे हैं।
महुआ मोइत्रा ने शेयर की शादी की फोटो
मोइत्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मिश्रा के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें जोड़ा शादी का केक काटता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्यार और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद!! बहुत आभारी हूं।"
Thank you everyone for the love and good wishes!! So grateful pic.twitter.com/hbkPdE2X7z
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) June 5, 2025
तस्वीर में मोइत्रा गुलाबी बनारसी सिल्क की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर बारीक सोने की जरी का काम किया हुआ है। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ पारंपरिक सोने के आभूषण पहने हैं, जिसमें चोकर नेकलेस, झुमके और मांग टीका शामिल हैं। उनका खूबसूरत लुक हल्के मेकअप और बीच से बालों में बंटे स्लीक हेयरस्टाइल के साथ पूरा हुआ।
दूसरी ओर, पिनाकी मिश्रा ने हल्के पीच कलर की नेहरू जैकेट और पारंपरिक कुर्ते में क्लासिक लुक चुना। इस तस्वीर पर लोग भरपूर प्यार लुटा रहे हैं और दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
कौन हैं महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा?
बता दें कि इससे पहले महुआ मोइत्रा ने एक डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थीं, लेकिन बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया था। वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से TMC पार्टी का सांसद हैं। वहीं, पिनाकी मिश्रा बीजेडी के पूर्व सांसद हैं। वह चार बार पुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील हैं। उनकी पहली पत्नी संगीता मिश्रा से उनके दो बच्चे हैं।
