महुआ मोइत्रा की कहानी: वॉल स्ट्रीट से संसद तक...दो शादियां, करियर, राजनीति और विवाद

Mahua moitra: महुआ मोइत्रा भारतीय राजनीति की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने वॉल स्ट्रीट की चमक-दमक भरी नौकरी छोड़कर संसद की सीढ़ियां चढ़ीं। न्यूयॉर्क की कॉर्पोरेट दुनिया से लेकर कोलकाता की सियासी गलियों तक उनका सफर जितना प्रेरणादायक है, उतना ही विवादों से भी भरा रहा है। उनकी शिक्षा, वैवाहिक जीवन, राजनीतिक करियर और संसद से निष्कासन तक हर पहलू सुर्खियों में रहा है। आइए जानते हैं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के जीवन की 5 सबसे अहम बातें, जो उन्हें खास बनाती हैं।
1. वॉल स्ट्रीट से संसद तक का सफर
महुआ मोइत्रा ने न्यूयॉर्क और लंदन में जेपी मॉर्गन में काम किया। अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज से अर्थशास्त्र और गणित में डिग्री लेने के बाद उन्होंने 2008 में भारत लौटकर राजनीति में कदम रखा। वे शुरुआत में कांग्रेस से जुड़ीं और फिर टीएमसी की प्रमुख नेता बनीं।
2. पहली शादी डेनमार्क के फाइनेंसर से
महुआ की पहली शादी डेनमार्क के लार्स ब्रोरसन से हुई थी। यह संबंध बाद में खत्म हो गया। हालांकि, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट किया कि उनके नाम और पहचान को लेकर फैलाई गई अफवाहें झूठी हैं।
3. जय देहाद्राय विवाद और आरोप
वकील जय अनंत देहाद्राय के साथ उनके संबंध विवादों में रहे। देहाद्राय ने मोइत्रा पर व्यापारी दर्शन हीरानंदानी से उपहार लेने के आरोप लगाए, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज किया। मामला संसद और अदालत दोनों में पहुंचा।
4. लोकसभा से निष्कासन
दिसंबर 2023 में उन्हें "कैश फॉर क्वेश्चन" मामले में दोषी ठहराकर संसद से निष्कासित कर दिया गया। उनके समर्थकों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया, जबकि समिति ने नैतिक आचरण के उल्लंघन का हवाला दिया।
5. अडानी समूह पर खुलकर हमला
महुआ मोइत्रा ने गौतम अडानी और केंद्र सरकार पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए। संसद में उन्होंने कई बार क्रोनी कैपिटलिज्म का मुद्दा उठाया, विशेषकर हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद।
