उप-राष्ट्रपति चुनाव 2025: महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन होंगे NDA के उम्मीदवार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की घोषणा

Maharashtra Governor C.P. Radhakrishnan NDA Vice President candidate
X

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और पीएम मोदी

BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

C.P. Radhakrishnan: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में लिया गया फैसला

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

जेपी नड्डा का बयान

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए संसदीय दल की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। कई नामों पर विचार-विमर्श और एनडीए के नेताओं से सुझाव लेने के बाद यह सर्वसम्मति बनी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा।

जीतन राम मांझी का समर्थन

एनडीए के सहयोगी दलों ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X-Twitter) पर लिखा, "हम NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का पूरा समर्थन करते हैं। हम सड़क से लेकर संसद तक NDA के साथ खड़े हैं।"

कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?

सी.पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उनका जन्म तमिलनाडु में हुआ और वे लंबे समय तक पार्टी संगठन से जुड़े रहे। राधाकृष्णन दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और अपनी साफ-सुथरी छवि, संगठनात्मक कौशल और जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP नेतृत्व का भरोसेमंद माना जाता है।

उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख 9 सितंबर 2025 तय की है। NDA की ओर से उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही मुकाबले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष भी इस पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story