राजनाथ सिंह का बड़ा बयान: भारत में बनेगा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान, फ्रांस की कंपनी के साथ करार

Defence Minister Rajnath Singh
Made in India 5th generation Fighter Jet: भारत अब अपना 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान (5th-Generation Fighter Jet) खुद बनाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी सफ्रान (Safran) के साथ करार किया जाएगा। इसके तहत विमान के इंजन का निर्माण भी भारत में ही होगा।
रक्षा मंत्री का बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज हमने (भारत) 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। हम विमान के इंजन का निर्माण भारत में ही करने की ओर अग्रसर हैं। हम यह काम फ्रांस की कंपनी सफ्रान के साथ मिलकर करने जा रहे हैं।"
तेजस विमान बनेगा 'मेक इन इंडिया' की मिसाल
रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस लड़ाकू विमान (Tejas Fighter Jet) भारत की स्वदेशी रक्षा capabilities की मिसाल बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर चुनौती का हल निकालने और भारत में पूर्ण क्षमता के साथ लड़ाकू विमान बनाने का संकल्प लिया है।
सरकार ने 97 नए तेजस विमानों के ऑर्डर दिए
राजनाथ सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 97 तेजस विमान बनाने के लिए करीब 66,000 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर दिया गया है। इससे पहले HAL को 48,000 करोड़ रुपए की लागत से 83 विमान बनाने का ऑर्डर मिल चुका है।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh says, "Just a few days ago, we placed a new order with HAL to manufacture 97 Tejas fighter planes at a cost of approximately 66,000 crore rupees. Prior to this, HAL had also been given an order to build 83 aircraft at a cost of 48,000 crore… pic.twitter.com/XGg5rbUzSh
— ANI (@ANI) August 22, 2025
आत्मनिर्भर भारत को मिली बड़ी ताकत
रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत की बढ़ती economic strength ने इसे अनिश्चित समय में एक स्थिरता बल के रूप में स्थापित किया है। देश की रक्षा capabilities को मजबूत करने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है।
