पंजाब के सरहिंद स्टेशन पर हादसा: अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, सामान छोड़ भागे यात्री

शनिवार सुबह पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (Train No. 12204) के कोच नंबर 19 में अचानक आग लग गई। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। जैसे ही यात्रियों ने कोच से धुआं उठते देखा, तुरंत चेन पुल करके ट्रेन को रोक दिया गया।
रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यात्रियों ने दिखाई सूझबूझ, समय रहते रोकी ट्रेन
ट्रेन की बोगी नंबर 18 में यात्रा कर रहे लुधियाना निवासी मुकेश गौतम ने बताया कि जैसे ही बोगी 19 से धुआं निकलना शुरू हुआ, लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। किसी यात्री ने तुरंत चेन खींच दी, जिससे ट्रेन रुक गई और बड़ी दुर्घटना टल गई। कुछ यात्रियों ने बताया कि अफरातफरी में उतरने के दौरान कुछ लोग हल्के चोटिल हो गए, वहीं कई यात्रियों का सामान बोगी में ही छूट गया।
आग पर नियंत्रण, कोई हताहत नहीं
रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सुबह करीब 7:30 बजे सरहिंद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारियों की तत्परता से सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में भेजा गया और आग पर तुरंत नियंत्रण पा लिया गया। रेलवे ने पुष्टि की है कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और ट्रेन को जल्द ही अपने गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
ट्रेन में सभी सुरक्षित
फायर ब्रिगेड, रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी त्रासदी टल गई। यात्रियों ने भी अपनी सूझबूझ से स्थिति को संभालने में मदद की। रेलवे ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, ट्रेन को सुरक्षित मार्ग पर रवाना करने की प्रक्रिया जारी है।
