लुधियाना में भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच की पर मौत

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच की पर मौत
X

 सड़क हादसा

लुधियाना में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। लाडोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई।

लुधियाना में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। लाडोवाल के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से इतनी जोर से टकराई कि मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कार बुरी तरह से पिचक गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक कार में तीन लड़के और दो नाबालिग लड़कियां सवार थीं। सभी जगरांव से अमृतसर की ओर जा रहे थे। गाड़ी की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिस कारण ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। जोरदार टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना लाडोवाल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान और उनके परिवारजन का पता लगाने में जुटी हुई है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह साफ है कि हादसा तेज रफ्तार और गाड़ी से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग बार-बार सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story