Research Report: नवजात शिशु और प्री स्कूल बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण, खतरनाक हो सकता है Covid का नया वैरिएंट NB.1.8.1

कोरोना वायरस
Long Covid Symptoms: कोविड-19 की नई वैश्विक लहर के बीच एक अध्ययन ने चिंताजनक खुलासा किया है। JAMA Pediatrics जर्नल में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं में लॉन्ग कोविड की पुष्टि हुई है। यह बच्चे कई महीनों तक कोविड वायरस की चपेट में रहे हैं। ऐसे में उन्हें कोविड के नए वैरिएंट NB.1.8.1 से बचाकर रखने की जरूरत है।
अध्ययन मार्च 2022 से जुलाई 2024 के बीच किए गए शोध पर आधारित है। इसमें 472 शिशु (2 वर्ष से कम आयु) और 539 प्रीस्कूल-आयु वर्ग के बच्चे (3-5 वर्ष) को शामिल किया गया है।
अध्ययन के प्रमुख निष्कर्ष
2 वर्ष से कम उम्र के 278 शिशुओं में से लगभग 14% (करीब 40 बच्चे) में तीन महीने से अधिक समय तक कोविड से जुड़े लक्षण देखे गए। जबकि, 3 से 5 वर्ष के 399 बच्चों में से 15% (करीब 61 बच्चे) लॉन्ग कोविड से प्रभावित मिले।
लक्षण उम्र के हिसाब से अलग
- रिसर्च रिपोर्ट में यह बिंदु भी सामने आया कि बच्चों में लॉन्ग कोविड के लक्षण उम्र के अनुसार अलग अलग देखने को मिले हैं।
- 2 साल से कम उम्र के शिशुओं को सोने में परेशानी, चिड़चिड़ापन, भूख न लगना और बंद नाक और लगातार खांसी अधिकतर लक्षणों में शामिल थे।
- 3-5 साल के बच्चों में लॉन्ग कोविड के अलग लक्षण देखने को मिले हैं। अध्ययन में इनका विस्तृत मूल्यांकन किया गया है।
क्या है लॉन्ग कोविड?
लॉन्ग कोविड को ऐसे लक्षणों की उपस्थिति के रूप में परिभाषित किया जाता है जो SARS-CoV-2 संक्रमण के बाद कम से कम तीन महीने तक बने रहते हैं, और जिनका अन्य किसी निदान से संबंध नहीं पाया जाता।
