कोलकाता सामूहिक दुष्कर्म केस: लॉ छात्रा का दर्द-मैं रोई; गिड़गिड़ाई, पैर छुए, सांस फूलने लगी लेकिन दरिंदों नें नहीं छोड़ा

kolkata samuhik dushkarm Case
kolkata Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ा अपडेट है। मेडिकल जांच में छात्रा के साथ गैंगरेप की पुष्टि हो गई है। पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने, मारपीट, शरीर पर काटने और नाखून से खरोंचने के निशान मिले हैं। छात्रा की शिकायत के मुताबिक, मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा ने छात्रा के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। छात्र ने मना कर दिया। इसी बात से मोनोजीत गुस्सा हो गया। उसने दोस्तों के साथ मिलकर हैवानियत को अंजाम दिया। आरोपियों ने पीड़िता को कॉलेज परिसर स्थित कमरे में ले जाकर 3.30 घंटे सामूहिक दुष्कर्म किया।
छात्रा ने पुलिस के सामने बयां किया दर्द...
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया-आरोपियों ने 25 जून को शाम 7.30 बजे से रात 10.50 बजे तक उसके साथ रेप किया। तीनों आरोपियों ने उसके साथ यौन संबंध बनाए हैं। मैं रोती रही, उनके पैर छुए, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। आरोपी मुझे जबरन खींचकर गार्ड रूम ले गए। विरोध करने पर ब्लैकमेल करने और दोस्त व मेरे पैरेंट्स को मारने की धमकी देने लगे।
वीडियो बनाकर धमकाया
पीड़िता ने पुलिस को बताया-आरोपियों ने दुष्कर्म के दौरान मेरा वीडियो बनाया। धमकाने लगे कि मैंने सहयोग नहीं किया तो वीडियो वायरल कर देंगे। मैं कमरे से भागने लगी तो आरोपियों ने हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की। गेट बंद कर लिया। कमरे में लेकर गए। इस दौरान गार्ड असहाय था। उसने भी मदद नहीं की।
सांस फूलने लगी लेकिन दरिंदे नहीं माने
छात्रा ने आरोपियों को बताया कि वह रिलेशनशिप में है और अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती है, लेकिन आरोपी उसे ही मारने की धमकी देने लग। इस दौरान उसे घबराहट हुई। सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अस्पताल ले जाने को कहती रही, लेकिन आरोपियों ने मदद नहीं की।
रक्षक ही भक्षक बन गए हैं
भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा-बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कहां जा रही है? लॉ कॉलेज में छात्रा का बलात्कार होता है, वो भी टीएमसी यूनियन नेता के नेता द्वारा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर का बलात्कार होता है, चुनाव के बाद आम आदमी पर बम फेंका जाता है और एक लड़की की मौत हो जाती है। ममता बनर्जी को ये सब नहीं दिखता... बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है, वे घर से निकलने से डरती हैं। रक्षक ही भक्षक बन गए हैं।
#WATCH | पश्चिम मेदिनीपुर: कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, "बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कहां जा रही है? लॉ कॉलेज में छात्रा का बलात्कार होता है, वो भी टीएमसी यूनियन नेता के नेता द्वारा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर का बलात्कार होता है, चुनाव के… pic.twitter.com/PfcSN0JR6q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
पुलिस कस्टडी में तीनों आरोपी
पुलिस ने मुख्य आरोपी व तृणमूल कांग्रेस के छात्र नेता मोनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रोमित मुखोपाध्याय (20) को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पीड़िता का न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है।
