केरल में टूटा लेफ्ट का 45 साल पुराना किला: तिरुवनंतपुरम नगर निगम में NDA की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने दी बधाई

केरल स्थानीय निकाय चुनाव में BJP ने इतिहास रच दिया है।
Kerala Local Body Election 2025: केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बड़ा राजनीतिक इतिहास रच दिया है। राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम में NDA सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इस तरह 45 साल से चला आ रहा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) का कब्जा समाप्त हो गया है। यह जीत केरल की शहरी राजनीति में एक बड़े बदलाव का संकेत मानी जा रही है।
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए का जलवा
101 वार्ड वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में NDA ने 50 वार्डों में जीत दर्ज की है। वहीं, सत्तारूढ़ LDF को महज 29 सीटों पर संतोष करना पड़ा। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को 19 सीटें मिलीं, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। एक वार्ड में उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान रद्द कर दिया गया था।
शशि थरूर के गढ़ में BJP की सेंध
यह परिणाम इसलिए भी खास है क्योंकि तिरुवनंतपुरम कांग्रेस सांसद शशि थरूर का गृह क्षेत्र माना जाता है। ऐसे इलाके में BJP की यह जीत पार्टी के लिए बड़ी रणनीतिक उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नतीजा शहरी मतदाताओं के रुझान में आए बदलाव को दर्शाता है।
Change has begun in Kerala#VikasitaKeralam #PoliticsOfPerfomance pic.twitter.com/hRDNxJj0gw
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@RajeevRC_X) December 13, 2025
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''थैंक्यू तिरुवनंतपुरम। यह केरल की राजनीति का ऐतिहासिक मोड़ है।'' पीएम मोदी ने कहा कि यह सफलता पार्टी कार्यकर्ताओं की वर्षों की मेहनत और संघर्ष का परिणाम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि BJP तिरुवनंतपुरम को विकास का मॉडल शहर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी।
My gratitude to all hardworking BJP Karyakartas who have worked among the people, which has ensured a spectacular result in the Thiruvananthapuram Corporation. Today is a day to recall the work and struggles of generations of Karyakartas in Kerala, who worked at the grassroots,…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2025
अन्य नगर निकायों में भी NDA की मजबूती
NDA ने त्रिपुनिथुरा नगरपालिका में भी LDF को सत्ता से बाहर कर दिया है। 53 सदस्यीय परिषद में NDA ने 21 सीटें जीतीं, जबकि LDF को 20 और UDF को 12 सीटें मिलीं। इसके अलावा पालक्काड नगरपालिका में BJP ने अपनी सत्ता बरकरार रखी और सबसे बड़ी पार्टी बनी रही।
2026 विधानसभा चुनाव से पहले संकेत
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, ये नतीजे 2026 के केरल विधानसभा चुनाव से पहले बेहद अहम माने जा रहे हैं। खासकर शहरी इलाकों में BJP की बढ़ती पकड़ अन्य दलों के लिए चिंता का विषय बन सकती है।
