कर्नाटक: उप-मुख्यमंत्री DK शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 5 घायल

karnataka Deputy CM dk shivakumar convoy accident
X

कर्नाटक के डिप्टी सीएम DK शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 5 घायल

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री DK शिवकुमार के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं।

DK Shivakumar accident: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के काफिले की एक गाड़ी रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई है। यह हादसा मंड्या जिले में एक्सप्रेसवे पर हुआ है, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। राहत की बात यह है कि डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं। हादसे में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों में नागराजू, महेश और कार्तिक सहित पांच लोग शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए मैसूरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

यह सड़क हादसा मंड्या जिले के श्रीरंगपट्टना के पास गौड़ाहल्ली गांव के निकट हुआ। बताया जा रहा है कि एस्कॉर्ट वाहन का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन सड़क किनारे पलट गया और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

बेंगलुरु लौट रहे थे डीके शिवकुमार

जानकारी के मुताबिक, डीके शिवकुमार मैसूरु में आयोजित साधना समावेश कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे। इसी दौरान उनके सुरक्षा काफिले का वाहन हादसे का शिकार हो गया।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

हादसे में घायल सभी सुरक्षाकर्मियों का इलाज मैसूरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डीके शिवकुमार ने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मंड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलाडंडी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

पुलिस ने दर्ज किया केस

हादसे के बाद श्रीरंगपट्टना ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story