Kamal Haasan: कमल हासन ने शुरू की नई पारी, राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ

कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ
X

कमल हासन ने राज्यसभा सांसद के रूप में ली शपथ

अभिनेता कमल हासन फिल्मों में एक्टिंग के बाद अब पॉलिटिकल पारी शुरू कर रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के रूप में संसद में शपथ ली।

Kamal Haasan: सुपरस्टार कमल हासन फिल्मों मे एक्टिंग के बाद अब नई पॉलिटिकल पारी शुरू करने जा रहे हैं। मक्कल नीधि मय्यम (MNM) पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद के रूप में संसद में अपनी पारी की शुरुआत की। उन्होंने संसद भवन परिसर में पहुंचकर तमिल भाषा में शपथ ली, जिसे सुनकर सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने उनका जमकर स्वागत किया।

ये भी पढ़ें- थिएटर में पवन कल्याण के फैंस का हंगामा: 'हरी हर वीरा मल्लू' की स्क्रीनिंग में करने लगे गदर; Video Viral

राजनीतिक सफर में नया अध्याय

69 वर्षीय अभिनेता से नेता बने कमल हासन की यह राज्यसभा में एंट्री उनके राजनीतिक करियर का एक अहम पड़ाव है। यह पहली बार है जब वह राष्ट्रीय स्तर की विधायी भूमिका निभा रहे हैं। उनका नामांकन डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के समर्थन से हुआ, जिसने 2024 लोकसभा चुनावों में एमएनएम के समर्थन के बदले उन्हें राज्यसभा सीट का वादा किया था।

नामांकन से लेकर निर्विरोध जीत तक

कमल हासन ने 6 जून को तमिलनाडु सचिवालय में नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, और गठबंधन के प्रमुख नेताओं जैसे वीसीके के थोल. तिरुमावलवन, एमडीएमके के वैको, और तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष सेल्वापेरुनथगई भी मौजूद थे।

234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधानसभा में राज्यसभा सीट जीतने के लिए कम से कम 34 विधायकों का समर्थन जरूरी होता है। डीएमके नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के पास कुल 158 विधायक हैं (DMK-133, कांग्रेस-17, वीसीके-4, सीपीआई-2, सीपीएम-2), जिससे उन्हें चार सीटें आसानी से मिल गईं।

ये भी पढ़ें- नई फिल्म में रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की जमेगी तिकड़ी, जानिए क्या है खास

निर्विरोध चुने गए छह सदस्य
12 जून को कमल हासन समेत 6 उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए। चुनाव अधिकारी सुब्रमणि ने चेन्नई सचिवालय में चयनित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story