ज्योति मल्होत्रा का कुबूलनामा: कितने बार पाकिस्तान गई, किस-किस से मिली; आगे क्या था प्लान?, यूट्यूबर ने उगले कई राज

कितने बार पाकिस्तान गई, किस-किस से मिली; आगे क्या था प्लान?, यूट्यूबर ने उगले कई राज
X
Jyoti Malhotra Confession: पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। कितनी बार पाकिस्तान गई, किस-किस से मिली, आगे क्या था प्लान?...पढ़िए ज्योति मल्होत्रा का कुबूलनामा।

Jyoti Malhotra Confession: पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। ज्योति ने कबूल किया है कि पाकिस्तान हाई कमिशन में उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई।इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गई। PAK में अली हसन से मुलाकात हुई। हसन ने पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई। वहीं ज्योति शाकिर और राणा शहबाज से मिली। ज्योति ने बताया कि उसने शाकिर का मोबाइल नंबर 'जट रधांवा' के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक ना हो। फिर भारत वापस आ गई। इसके बाद लगातार व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टैलीग्राम से संपर्क में रही। मल्होत्रा के कुबूलनामा से साफ हो रहा है कि वह पाकिस्तान के इशारों पर काम कर रही थी।

बांग्लादेश जाने का भी था प्लान
ज्योति मल्होत्रा से बुधवार को शुरुआती पूछताछ पूरी हो गई है। हरियाणा पुलिस, IB, NIA और खुफिया सैन्य अधिकारियों ने ज्योति से पूछताछ की। अब तक की जांच में पता चला है कि ज्योति पाकिस्तान और चीन के बाद बांग्लादेश जाने का भी प्लान बना रही थी। इस बात की पुष्टि उस आवेदन पत्र से हो रही है, जिसे उसने बांग्लादेश जाने के लिए भरा था। हालांकि, आवेदन पत्र में तारीख दर्ज नहीं है।

मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो
ज्योति मल्होत्रा की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई है। चैट में ज्योति से हसन अली कह रहा है कि "जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा। इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा-मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।

पढ़िए ज्योति का कबूलनामा
Travel with Jo(ट्रैवल विद-जो ) नाम से मेरा यूट्यूब पर चैनल है। मेरा पासपोर्ट नंबर 5609 है। मैं 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीज़ा प्राप्त करने के लिए दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। यहां मेरी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। मैंने दानिश का मोबाइल नंबर....ले लिया। नंबर लेने के बाद मैं दानिश से बात करने लगी। इसके बाद मैंने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की। मैं दानिश के कहने पर उसके परिचित अली हसन से मिली थी। अली हसन ने मेरे रुकने और घूमने फिरने का इंतजाम किया था।

PAK में शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी ज्योति
अली हसन ने पाकिस्तान में मेरी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलिजेंस के अधिकारियो से करवाई थी। PAK में ही मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। मैंने शाकिर का मोबाइल नंबर भी लिया। मैंने अपने मोबाइल में शाकिर का नम्बर 'जट रधांवा' के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक ना हो। इसके बाद मैं वापस भारत आ गई। इसके बाद ज्योति व्हाट्सऐप, स्नैप चैट और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सभी से लगातार संपर्क में रही।

17 मई को किया था गिरफ्तार
हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को गिरफ्तार किया था। ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। बुधवार (21 मई) को ज्योति की रिमांड का अंतिम दिन है। पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति से अलग अलग टीमों ने कई सवाल पूछे। बता दें कि जांच के दौरान पुलिस को एक टूटा मोबाइल फोन भी मिला है। जिसे फॉरेंसिक टीम को भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story