जासूस ज्योति मल्होत्रा की कन्नूर यात्रा पर विवाद: बीजेपी ने CM पिनराई पर बोला हमला, केरल सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Jyoti Malhotra spy Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की केरल यात्रा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा नेता के. सुरेन्द्रन ने आरोप लगाया है कि मल्होत्रा की कन्नूर यात्रा केरल पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित थी, जिसे मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के दामाद द्वारा संचालित किया जा रहा है।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सुरेन्द्रन ने पूछा, “वह केरल में किनसे मिली? यात्रा का असली मकसद क्या था? क्या केरल पाकिस्तान समर्थित जासूसों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहा है?”
Pak-Spy Jyoti Malhotra’s Kannur trip was sponsored by Kerala Tourism, run by none other than Pinarayi Vijayan’s son-in-law.
— K Surendran (@surendranbjp) May 31, 2025
Who did she meet? Where did she go? What’s the real agenda?
Why is Kerala rolling out red carpets for a Pak-linked spy?@pinarayivijayan is turning…
जासूसी के आरोप: 16 मई को हुई थी गिरफ्तारी, हाई-प्रोफाइल जांच जारी
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह उन 12 संदिग्धों में शामिल थी जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया। हिसार की अदालत ने उसे 26 मई को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जांच एजेंसियों ने अब तक तीन बार उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की है।
विदेशी संपर्क: पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और इंडोनेशिया की यात्रा की पुष्टि
जांच में सामने आया है कि मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी, जिसे भारत ने 13 मई को निष्कासित कर दिया था। एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और इंडोनेशिया जैसे देशों की यात्रा कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, पाक खुफिया एजेंसी उसे एक "एसेट" के रूप में विकसित कर रही थी।
