Joshimath Army Camp Fire: सेना के कैंप में लगी भीषण आग, स्टोर जलकर राख; 100 से ज्यादा जवान थे मौजूद

सेना के कैंप में लगी भीषण आग, स्टोर जलकर राख; 100 से ज्यादा जवान थे मौजूद
X

Joshimath Army Camp Fire

उत्तराखंड के जोशीमठ में शुक्रवार दोपहर भारतीय सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कैंप के कई स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

उत्तराखंड के जोशीमठ में शुक्रवार दोपहर भारतीय सेना के कैंप में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कैंप के कई स्टोर पूरी तरह जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि घटना के समय कैंप में मौजूद 100 से अधिक जवान मौजूद थे। सभी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आग दोपहर करीब 2 बजे कैंप के स्टोर एरिया में लगी। शुरुआती तौर पर आग एक छोटे स्पार्क से शुरू हुई, लेकिन देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। स्टोरों में रखे उपकरण, सामग्री और जरूरी सामान आग की चपेट में आ गए, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

जवानों ने खुद संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही सेना ने स्थानीय दमकल विभाग को सूचित किया। हालांकि, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण दमकल सहायता के पहुंचने में कुछ समय लगा। इस दौरान सेना के जवानों ने खुद मोर्चा संभालते हुए उपलब्ध संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

पानी के टैंकर, मैनुअल फायर इक्विपमेंट और अन्य साधनों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है। मौके पर मौजूद जवानों की तत्परता के कारण आग को अन्य हिस्सों में फैलने से रोका गया।

कोई जनहानि नहीं, जांच के आदेश

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन लाखों की संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल आग की तीव्रता को देखते हुए हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं, लेकिन सेना का कहना है कि जल्द ही स्थिति पर पूर्ण नियंत्रण पा लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story