चर्चा में: जूता ‘माननीय’ की ओर- सुप्रीम कोर्ट परिसर में ये कैसा दौर? विशेषज्ञों ने क्या कहा; देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट में CJI पर जूता फेंकने की घटना से मचा हड़कंप। INH24 न्यूज़ के शो ‘चर्चा में’ जानिए, विशेषज्ञों ने क्या कहा इस शर्मनाक दौर पर।

INH Debate: सुप्रीम कोर्ट परिसर में देश के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर जूता फेंके जाने की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे” का नारा लगाते हुए अधिवक्ता राकेश किशोर द्वारा की गई इस हरकत को सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत रोका, लेकिन यह न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा प्रहार माना जा रहा है।

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ” बताया, जबकि तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह बाबासाहेब अंबेडकर पर हमला है”। सोनिया गांधी ने भी इसे संविधान पर आघात करार दिया।

इसी गंभीर मुद्दे पर INH24 न्यूज़ के शो ‘चर्चा में’ में उठाया गया बड़ा सवाल-

‘जूता माननीय की ओर- ये कैसा दौर?’

हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के संचालन में हुई इस विशेष बहस में शामिल हुए-

  • डॉ. वीरेश सिंह चौहान (प्रवक्ता, भाजपा)
  • डॉ. सुधा मिश्रा (प्रवक्ता, कांग्रेस)
  • न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सी. वी. पांडे
  • डॉ. प्रदीप शर्मा (वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट)

इन विशेषज्ञों ने न्यायपालिका, जनसंवाद और समाज में घटते सम्मान के इस दौर पर खुलकर अपनी राय रखी।

पूरा वीडियो देखें:


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story