जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद, सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरा

Jammu Kashmir Udhampur encounter
X

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहिद (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में एक पुलिस जवान शहीद हो गया है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Jammu Kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है।

सोन मजालता इलाके में हुई मुठभेड़

यह मुठभेड़ उधमपुर के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सोन मजालता के जंगलों में शुरू हुई। सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना और सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया।

गोलीबारी में जवान शहीद

सोमवार शाम को हुई शुरुआती गोलीबारी में एसओजी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी शहादत हो गई। अधिकारियों के अनुसार शुरुआती फायरिंग में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है।

आतंकियों की संख्या तीन बताई जा रही

जम्मू रेंज के आईजीपी भीम सेन टूटी ने बताया कि इलाके में तीन आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक स्थिति और अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं लेकिन आतंकियों के भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

रात में रोका गया ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि जंगल और पहाड़ी इलाके में दृश्यता कम होने के कारण रात में ऑपरेशन को अस्थायी रूप से रोका गया। मंगलवार सुबह होते ही अतिरिक्त बलों के साथ फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू kj कर दिया गया है।

इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है ताकि आतंकियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story