जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सेना और आतंकियों में बड़ी मुठभेड़, 1 जवान शहीद; जानें अपडेट

Udhampur Encounter Army
X

 Udhampur Encounter Army 

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी। एक जवान शहीद, कई इलाकों में भारी घेराबंदी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेज है। शुक्रवार (19 सितंबर) शाम से उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने दूदू-बसंतगढ़ और भद्रवाह के सोजधार जंगलों में तलाशी में जुटी थी, तभी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

सेना और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शनिवार सुबह मौत हो गई। सेना ने रात भर इलाके को घेरकर रखा और शनिवार सुबह पुन: ऑपरेशन शुरू किया है।

ड्रोन और खोजी कुत्तों के साथ ऑपरेशन

उधमपुर और डोडा जिले से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है। किश्तवाड़ में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार रात से मुठभेड़ जारी है। ड्रोन सर्विलांस, स्निफर डॉग्स और आधुनिक तकनीक की मदद से आतंकियों की तलाश की जा रही है।

कुलगाम में ऑपरेशन गुड्‌डर: 2 जवान शहीद

कुलगाम जिले में 8 सितंबर को ऑपरेशन गुड्‌डर के दौरान दो जवान शहीद हुए थे। इनमें लांसनायक नरेंद्र सिंधु (कैथल) और पैरा कमांडो प्रभात गौड़ (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।

इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए, जिनमें एक स्थानीय आमिर अहमद डार और एक विदेशी आतंकी रहमान भाई शामिल थे। आमिर 2023 से सक्रिय था और सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

अगस्त में हुए 2 बड़े ऑपरेशन

  • गुरेज सेक्टर (26 अगस्त): इसमें दो आतंकी मारे गए थे। एक की पहचान बागू खान (ह्यूमन GPS) के रूप में हुई, जो 1995 से 100 से ज्यादा घुसपैठ प्रयासों में शामिल था।
  • कुलगाम ऑपरेशन अखल (1-12 अगस्त): यह घाटी का सबसे लंबा ऑपरेशन था। सेना ने इसमें लश्कर आतंकी हारिस डार (पुलवामा निवासी) को ढेर किया है।

पुंछ में हथियारों का जखीरा मिला

भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) ने पुंछ सेक्टर में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। इस दौरान एक AK-47 राइफल, चार AK मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड समेत अन्य गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story