Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, LOC पर 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, LOC पर 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
X
सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हुए एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है।

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा जिले से मंगलवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हुए एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ कुंबकडी इलाके के घने जंगलों में 13 अक्टूबर की शाम से जारी थी।

सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने देखा। LOC पार से घुसपैठ की इस कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। मंगलवार सुबह तक चले इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी ढेर कर दिए गए।

लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशें

कश्मीर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं। इससे पहले 8 सितंबर को कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके में भी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उस एनकाउंटर को सेना ने ‘ऑपरेशन गुड्डर’ (Operation Goodar) नाम दिया था। हालांकि, उस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए थे।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आतंकी

ऑपरेशन गुड्डर में मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां के आमिर अहमद डार के रूप में हुई थी। वह लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा था और सितंबर 2023 से एक्टिव था। सूत्रों के अनुसार, आमिर अहमद पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी 14 वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।

कुपवाड़ा ऑपरेशन पर सेना की नजर

कुपवाड़ा में चल रहा यह ताजा ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है। सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों का कहना है कि कुछ और आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सीमा पार से लगातार हो रही घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए LOC पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

सेना का बयान:

सेना के प्रवक्ता ने बताया – “कुंबकडी जंगल में आतंकियों की मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके चलते LOC के आसपास अतिरिक्त सेना और निगरानी ड्रोन तैनात किए गए हैं। सेना और स्थानीय पुलिस लगातार सीमा पार से होने वाली हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story