जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 4 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अखल' जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर।
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ 'ऑपरेशन अखल' जारी है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने अब तक चार आतंकियों को ढेर कर दिए हैं। सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह एनकाउंटर अभी भी जारी है।
इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान पुलवामा निवासी लोकल आतंकी हारिस नजीर डार के रूप में हुई है। जम्मू-कश्मीर के DGP नलिन प्रभात खुद मौके पर पहुंचे हैं और ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू
घने जंगलों में आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने 'ऑपरेशन अखल' की शुरुआत की। यह ऑपरेशन शुक्रवार, 1 अगस्त को शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने तुरंत घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया और उसी शाम गोलीबारी शुरू हो गई।
शुरुआती गोलीबारी के बाद, रात भर अभियान रोक दिया गया। अतिरिक्त बल बुलाए गए और आतंकवादियों को घने जंगल से भागने से रोकने के लिए घेराबंदी और कड़ी कर दी गई।
शनिवार (2 अगस्त) सुबह तड़के मुठभेड़ फिर से शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। रविवार रात तक गोलीबारी जारी रही और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराए। अबतक इस ऑपरेशन में चार आतंकी ढेर कर दिए गए हैं।
फिलहाल, ऑपरेशन जारी है और सैनिक शेष खतरों से निपटने में लगे हुए हैं। घायल सैनिक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
