कुलगाम एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर में 2 जवान शहीद, आतंकी ढेर, जंगल में 9वें दिन मुठभेड़ जारी

कुलगाम एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर में 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
X

कुलगाम एनकाउंटर: जम्मू-कश्मीर में 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 9 दिनों से जारी एनकाउंटर में सेना के 2 जवान शहीद, 2 घायल। अब तक दो आतंकी मारे गए, जंगल में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका।

Kulgam anti Terrorism operation: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार रात हुई फायरिंग में सेना के 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 2 अन्य घायल हैं। भारतीय सेना के चिनार क्रॉप्स ने अपने ऑफिशियल X हैंडल में यह जानकारी दी है। बताया कि अखल जंगल में 9 दिन से आतंक विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

शुक्रवार रात सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें घायल हुए चार जवानों में से लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मुठभेड़ में अब तक 10 जवान घायल हो चुके हैं।

सुरक्षा बलों को 1 अगस्त को इलाके में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। आतंकियों की फायरिंग के जवाब में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने संयुक्त कार्रवाई की।

14 आतंकवादियों में 7 को मार गिराया

2 अगस्त को मारे गए आतंकियों में पुलवामा का हारिस नजीर डार भी शामिल था, जो खुफिया एजेंसियों की सी-कैटेगरी लिस्ट में था और पहलगाम हमले के बाद 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। इनमें से अब तक 7 को मार गिराया गया है।

किश्तवाड़ा में 26 घरों में छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ में आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 26 घरों पर छापेमारी की, जिनमें हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद अमीन भट उर्फ जहांगीर सरूरी का घर भी शामिल था। ये छापेमारी उन आतंकियों और उनके मददगारों के घरों पर की गई, जो पाकिस्तान और PoK से हथियार तस्करी और आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story