जम्मू-कश्मीर: शोपियां में LeT के 2 आतंकी गिरफ्तार, AK-56, ग्रेनेड समेत बड़ा हथियार बरामद

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार (29 मई) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में बास्कुचन में Cordon and Search Operation (CASO) के दौरान Lashkar-e-Taiba (LeT) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन SOG शोपियां, 44 राष्ट्रीय राइफल्स और 178वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई थी। इस दौरान आस-पास के बाग में दो संदिग्धों की हलचल देखी गई। सुरक्षाबलों की रणनीतिक कार्रवाई के बाद इरफान बशीर और उजैर सलाम नाम के दो हाइब्रिड आतंकियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
Shopian, Jammu and Kashmir | Two LeT hybrid terrorists identified as Irfan Bashir and Uzair Salam surrendered following an operation launched by security forces in Baskuchan area yesterday. Two AK-56 rifles, 4 magazines, 102 rounds (7.62x39mm), 2 hand grenades, 2 pouches etc were… pic.twitter.com/IkJVl4fPXs
— ANI (@ANI) May 29, 2025
आतंकियों के पास से बरामद हुए हथियार और सामग्री:
- 02 AK-56 राइफलें
- 04 मैग्जीन
- 102 राउंड (7.62×39mm)
- 02 हैंड ग्रेनेड
- 02 पाउच
- ₹5400 नकद
- 01 मोबाइल फोन
- 01 स्मार्टवॉच
- 02 बिस्कुट पैकेट
- 01 आधार कार्ड
इस मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
इससे पहले आतंकियों के सहयोगियों की हुई थी गिरफ्तारी
19 मई को भी शोपियां के डीके पोरा इलाके में संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड और 43 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
