जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ जारी: घने जंगलों में अंधाधुंध फायरिंग; सुरक्षाबलों के घेरे में कई आतंकी

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सिंघपोरा और छतरू के जंगलों में कई आतंकी छिपे हैं। शुक्रवार (23 मई) को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। दो दिन से हो रही गोलीबरी में एक जवान शहीद हो गया है। शहीद सिपाही गायक संदीप पांडुरंग को पुष्पांजलि समारोह के दौरान बंदूकों की सलामी दी गई।
J-K: Encounter between security forces and terrorists continues for second day in Kishtwar
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/8M3A5xpRih#Kishtwar #JammuKashmir #encounter pic.twitter.com/8Zad3fOfwu
'ऑपरेशन त्राशी' जारी है
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 'ऑपरेशन त्राशी' चल रहा है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों की तलाश कर रही है। किश्तवाड़ के सिंहपोरा चटरू क्षेत्र में गुरुवार (22 मई) को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। दोनों तरफ से फायरिंग में एक जवान घायल हो गया था। घायल जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
महाराष्ट्र के रहने वाले थे शहिद जवान
शुक्रवार को शहीद सिपाही गायक संदीप पांडुरंग को पुष्पांजलि समारोह के दौरान बंदूकों की सलामी दी गई। शहीद जवान गायकर संदीप पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे। सेना और पुलिस ने उनकी शहादत पर दुख व्यक्त किया।
#WATCH | Jammu, J&K | Sepoy Gaykar Sandip Pandurang, who lost his life in the line of duty during the ongoing operation in the Singhpora area of Chatroo in Kishtwar, was given a gun salute during the wreath-laying ceremony.
— ANI (@ANI) May 23, 2025
The encounter between security forces and terrorists in… pic.twitter.com/fAayk1L4Xt
आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियों को किया जब्त
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 मई को पाकिस्तान स्थित चार आतंकवादी हैंडलर्स की संपत्तियां जब्त की थी। कार्रवाई उत्तरी कश्मीर के बारामूला के सोपोर और दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में की गई थी।
शोपियां में हुई थी मुठभेड़
बता दें कि 14 मई को शोपियां में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए थ। ऑपरेशन का कोडनेम 'ऑपरेशन केलर' था। सूत्रों के अनुसार, एक आतंकवादी की पहचान शाहिद कुट्टे के रूप में हुई है, जो शोपियां के चोटीपोरा हीरपोरा का रहने वाला है।
त्राल मुठभेड़: 3 आतंकियों को मारा
15 मई को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादी समूह से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। इन आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई।