जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा: खाई में गिरी मिनी बस, 5 की मौत; 16 यात्री घायल

Jammu-Kashmir Road Accident
X

Jammu-Kashmir Road Accident

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा हो गया। डोडा में मंगलवार (15 जुलाई) को मिनी बस खाई में गिर गई। यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 21 में से 5 लोगों की मौत हो गई। 16 घायल हैं।

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर में भीषण हादसा हो गया। डोडा में मंगलवार (15 जुलाई) को मिनी बस खाई में गिर गई। यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस में सवार 21 में से 5 लोगों की मौत हो गई। 16 घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा डोडा-बराथ रोड पर पोंडा इलाके में हुआ।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
ट्रैवलर (मिनी बस) 21 यात्रियों को लेकर जा रही थी। चलते-चलते बस डोडा के भारत मार्ग पर फिसली और खाई में गिर गई। गिरते ही बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद पांच यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) ने का कहना है कि 16 लोगों का इलाज किया जा रहा है। कई लोगों की हालत गंभीर है। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

लगातार हो रहे हादसे
जम्मू-कश्मीर में कई बड़े हादसे हो चुके हैं। पुंछ के घानी मेंढर में 6 मई को पैसेंजर बस खाई में गिरी थी। हादसे में दो लोगों की मौत हुई थी। 45 लोग घायल हुए थे। 4 मई को रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में सेना की गाड़ी 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 3 जवानों की मौत हुई थी। 10 अप्रैल को पुंछ के मेंढर में टाटा सूमो वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिरा था। सात महिलाओं सहित नौ लोग घायल हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story