Jaishankar-Muttaqi Meeting: अफगान के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें दोनों के बीच क्या-क्या हुई बात?

डॉ. एस. जयशंकर ने अफगान के विदेश मंत्री से की मुलाकात।
India-Afghanistan Bilateral Meeting: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 8 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद पहली बार कोई वरिष्ठ नेता भारत आया है। शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं की गईं।
एस. जयशंकर ने कहा कि भारत फिर से काबुल में अपना दूतावास खोलेगा। बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा 'मुझे आज काबुल स्थित भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर उन्नत करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'
भारत के विदेश मंत्री ने क्या-क्या कहा?
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली में अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे संबंधों को ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले और अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद हमें एक-दूसरे से बात करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मिलने से दृष्टिकोण का आदान-प्रदान करने, सामान्य हितों की पहचान करने और घनिष्ठ सहयोग बनाने का अवसर मिलता है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि शुभचिंतक के रूप में भारत की अफगानिस्तान के विकास और प्रगति में गहरी रुचि है। भारत स्वास्थ्य से लेकर भूकंप जैसी आपदाओं में मदद करने या अफगान लोगों के लिए खाद्य सहायता देने जैसे हर तरीके से मदद करता है।
VIDEO | Delhi: "...I am pleased to announce the upgrading of India's technical mission in Kabul to the status of India's Embassy in Kabul, " says EAM Dr. S. Jaishankar in his bilateral meeting with Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi.#IndiaAfghanistan #Diplomacy… pic.twitter.com/qe7kpcjPDX
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2025
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या-क्या कहा?
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भारत के साथ दोस्ती की बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कब्जे के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अफगानिस्तान ने कभी भारत के खिलाफ बयान नहीं दिए। मुत्ताकी ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंधों को महत्व दिया है।
#WATCH | Delhi | Afghan FM Muttaqi says, "I am happy to be in Delhi, and this visit will increase the understanding between the two countries. India and Afghanistan should increase their engagements and exchanges...We will not allow any group to use our territory against others." pic.twitter.com/xhKmq40XR3
— ANI (@ANI) October 10, 2025
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने कहा कि 'मुझे दिल्ली आकर खुशी हो रही है और इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। भारत और अफगानिस्तान को अपने आपसी संपर्क और आदान-प्रदान बढ़ाने चाहिए। हम किसी भी समूह को अपनी जमीन का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ करने की इजाजत नहीं देंगे।'
आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि अपनी क्षमताओं और अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल करना जरूरी है। भारत हमेशा हमारे लोगों के साथ खड़ा रहा है और कई क्षेत्रों में हमारी सहायता की है। इसी तरह, पिछले चार वर्षों में और विशेष रूप से भूकंप के दौरान भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान भारत को एक घनिष्ठ मित्र के रूप में देखता है। हम आपसी सम्मान और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित संबंध चाहते हैं।
भारत 20 एंबुलेंस गिफ्ट में अफगान भेजेगा
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से कहा कि भारत 6 नई परियोजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत सद्भावना स्वरूप 20 एम्बुलेंस उपहार में देने को तैयार है। इसके अलावा भारत अफगानिस्तान के अस्पतालों को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें भी उपलब्ध कराएगा और टीकाकरण के लिए टीके भी भेजेगा।
VIDEO | Delhi: EAM Dr. S. Jaishankar tells Afghanistan Foreign Minister Amir Khan Muttaqi,
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2025
"India is ready to commit to six new projects and gift 20 ambulances as a goodwill gesture. India will also provide MRI and CT scan machines to Afghan hospitals and deliver vaccines for… pic.twitter.com/7OowIWv8ik
जयशंकर ने कहा कि 'मुझे काबुल और नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत पर खुशी है। हमारे शैक्षिक और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों ने लंबे समय से अफगान युवाओं का पोषण किया है।' उन्होंने कहा कि हम अफगान छात्रों के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों में अध्ययन के अवसरों का विस्तार करेंगे। खेल संपर्क का एक और दीर्घकालिक क्षेत्र है। अफगान क्रिकेट प्रतिभाओं का उभरना वाकई प्रभावशाली रहा है और भारत को अफगान क्रिकेट के लिए अपना समर्थन बढ़ाने में खुशी हो रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
