Jaishankar-Muttaqi Meeting: अफगान के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें दोनों के बीच क्या-क्या हुई बात?

Dr. S. Jaishankar meets Afghan Foreign Minister
X

डॉ. एस. जयशंकर ने अफगान के विदेश मंत्री से की मुलाकात।

India-Afghanistan Bilateral Meeting: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के मंत्री ने द्विपक्षीय बैठक की।

India-Afghanistan Bilateral Meeting: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 8 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद पहली बार कोई वरिष्ठ नेता भारत आया है। शुक्रवार को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कई बड़ी घोषणाएं की गईं।

एस. जयशंकर ने कहा कि भारत फिर से काबुल में अपना दूतावास खोलेगा। बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा 'मुझे आज काबुल स्थित भारत के तकनीकी मिशन को भारतीय दूतावास के स्तर पर उन्नत करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'

भारत के विदेश मंत्री ने क्या-क्या कहा?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दिल्ली में अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा हमारे संबंधों को ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले और अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद हमें एक-दूसरे से बात करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मिलने से दृष्टिकोण का आदान-प्रदान करने, सामान्य हितों की पहचान करने और घनिष्ठ सहयोग बनाने का अवसर मिलता है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि शुभचिंतक के रूप में भारत की अफगानिस्तान के विकास और प्रगति में गहरी रुचि है। भारत स्वास्थ्य से लेकर भूकंप जैसी आपदाओं में मदद करने या अफगान लोगों के लिए खाद्य सहायता देने जैसे हर तरीके से मदद करता है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या-क्या कहा?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने भारत के साथ दोस्ती की बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी कब्जे के दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अफगानिस्तान ने कभी भारत के खिलाफ बयान नहीं दिए। मुत्ताकी ने कहा कि उन्होंने हमेशा भारत के साथ अच्छे संबंधों को महत्व दिया है।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्ताकी ने कहा कि 'मुझे दिल्ली आकर खुशी हो रही है और इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। भारत और अफगानिस्तान को अपने आपसी संपर्क और आदान-प्रदान बढ़ाने चाहिए। हम किसी भी समूह को अपनी जमीन का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ करने की इजाजत नहीं देंगे।'

आमिर खान मुत्ताकी ने कहा कि अपनी क्षमताओं और अवसरों का पूरा लाभ उठाने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल करना जरूरी है। भारत हमेशा हमारे लोगों के साथ खड़ा रहा है और कई क्षेत्रों में हमारी सहायता की है। इसी तरह, पिछले चार वर्षों में और विशेष रूप से भूकंप के दौरान भारत सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान भारत को एक घनिष्ठ मित्र के रूप में देखता है। हम आपसी सम्मान और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित संबंध चाहते हैं।

भारत 20 एंबुलेंस गिफ्ट में अफगान भेजेगा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से कहा कि भारत 6 नई परियोजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत सद्भावना स्वरूप 20 एम्बुलेंस उपहार में देने को तैयार है। इसके अलावा भारत अफगानिस्तान के अस्पतालों को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनें भी उपलब्ध कराएगा और टीकाकरण के लिए टीके भी भेजेगा।

जयशंकर ने कहा कि 'मुझे काबुल और नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत पर खुशी है। हमारे शैक्षिक और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों ने लंबे समय से अफगान युवाओं का पोषण किया है।' उन्होंने कहा कि हम अफगान छात्रों के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों में अध्ययन के अवसरों का विस्तार करेंगे। खेल संपर्क का एक और दीर्घकालिक क्षेत्र है। अफगान क्रिकेट प्रतिभाओं का उभरना वाकई प्रभावशाली रहा है और भारत को अफगान क्रिकेट के लिए अपना समर्थन बढ़ाने में खुशी हो रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story