ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बोले: अंतरिक्ष से भारत बेहद खूबसूरत दिखता है, ISRO ने साझा किए अनुभव

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पहली बार शेयर किए अनुभव।
दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस समय माहौल भावुक हो गया, जब भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से भारत का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि रात के समय जब हिंद महासागर से उत्तर की ओर देखते हैं, तो चमकती रोशनी से जगमगाता भारत ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत नज़ारा बन जाता है। शुक्ला ने बताया कि बहुत जल्द भारत अपने ही कैप्सूल, अपने रॉकेट और अपनी धरती से अंतरिक्ष की ऐतिहासिक यात्रा का गवाह बनेगा। इस खास मौके पर इसरो अध्यक्ष वी नारायणन भी मौजूद थे।
भारत वाकई बेहद खूबसूरत दिखता है
शुभांशु ने भावुक होते हुए बताया, "मेरे पास एक छोटा सा वीडियो है, जो मैंने अंतरिक्ष से भारत का कैप्चर किया। भारत वाकई बेहद खूबसूरत दिखता है। मैं यह सिर्फ इसलिए नहीं कह रहा कि हम भारतीय हैं, बल्कि कोई भी अंतरिक्ष यात्री जिसे यह दृश्य देखने का मौका मिले, वह यही कहेगा। खासकर जब रात के समय आप हिंद महासागर से उत्तर की ओर भारत को देखते हैं, तो यह नज़ारा ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत नज़ारों में से एक होता है।"
#WATCH | Delhi: Group Captain Shubhanshu Shukla says, "I also have a small clip from space that I tried to capture of India. And India does look really beautiful. I'm not just saying it because all of us are Indians and we are sitting here, but I think that if you speak to any… pic.twitter.com/gSoc0z0MXe
— ANI (@ANI) August 24, 2025
भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग और अनुशासन
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा कि उनकी सफलता के पीछे भारतीय वायुसेना की ट्रेनिंग और अनुशासन का सबसे बड़ा हाथ है। "इस यूनिफॉर्म ने मुझे वह आत्मविश्वास दिया है कि कोई भी चुनौती क्यों न आए, हम उसे पार कर सकते हैं।" उनका मानना है कि वायुसेना की ट्रेनिंग से जो साहस और दृढ़ता मिलती है, वही हर मुश्किल को आसान बना देती है।
