राजा रघुवंशी मर्डर केस: राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना

राजा की हत्या के बाद इंदौर आई थी सोनम, आरोपी विशाल के घर की तलाशी; पुलिस 4 आरोपियों को लेकर शिलांग रवाना
X
Raja Raghuvanshi murder case live: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में कई खुलासे हो चुके हैं। कई होने बाकी हैं। मंगलवार (10 जून) को कब,क्या होगा? पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें

Raja Raghuvanshi murder case live: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। 'राजा रघुवंशी मर्डर केस' (Raja Raghuvanshi murder) से देशभर में सनसनी मची है। हाई-प्रोफाइल केस में कई खुलासे हो चुके हैं। कई होने बाकी हैं। मंगलवार (10 जून) को कब,क्या होगा? राजा की कातिल 'रानी' सोनम रघुवंशी 3 दिन ट्रांजिट रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में सोनम राजा के कत्ल से जुड़े कई बड़े राज खोल सकती है। सनसनीखेज मामले से जुड़े पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। haribhoomi.com पर आपको 'राजा रघुवंशी मर्डर केस' से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी मिलेगी।

Live Updates

  • 10 Jun 2025 10:53 AM

    चौथे आरोपी आनंद को 16 जून तक 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है।


  • 10 Jun 2025 10:24 AM

    राजा मुझे पसंद नहीं...
    राज कुशवाहा और सोनम की चैट्स से राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। चैट्स के मुताबिक, सोनम ने तीन दिन बाद ही राज कुशवाहा से राजा को मारने की प्लानिंग की बात कर ली थी। शादी के बाद सोनम को पति राजा रघुवंशी का करीब आना पसंद नहीं आ रहा था। सोनम ने राज कुशवाहा के साथ चैट में लिखा था कि उसका पति राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। शादी के पहले से ही सोनम राजा रघुवंशी से दूरी बनाने लगी थी. ऐसे में उसने राजा को मारने के लिए राज कुशवाहा के साथ मेघालय जाने का प्लान बनाया था।

  • 10 Jun 2025 10:17 AM

    मेरा भाई निर्दोष है
    राज कुशवाह की बहन ने कहा-मेरा भाई निर्दोष है वो ऐसा कभी नहीं कर सकता। विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते। मेरा भाई राज कहीं नहीं गया। आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं। मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए। मेरा भाई निर्दोष है। 


  • 10 Jun 2025 9:31 AM

    शिलांग पुलिस चारों आरोपियों को ले जाएगी 
    राजा रघुवंशी हत्याकांड में एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया का कहना है, "चारों आरोपी फिलहाल इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में हैं। शिलांग पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड कल ली गई थी। आज चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिलांग पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेकर आज चारों आरोपियों को अपने साथ ले जाएगी।


  • 10 Jun 2025 7:48 AM

    फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में सोनम
    बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन में सोनम रघुवंशी को रखा गया है। सोनम को मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जा रही है। पुलिस स्टेशन के अंदर का वीडियो।


  • 10 Jun 2025 7:46 AM

    3 दिन की रिमांड पर सोनम
    राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी को सोमवार (9 जून) देर रात यूपी के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया। रात 12 बजे तक पेशी हुई। कोर्ट ने सोनम को 3 दिन की रिमांड पर सौंपा है। पुलिस सोनम को मेघालय ले गई है। पुलिस ने मर्डर केस में राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। 


  • 10 Jun 2025 7:45 AM

    चारों आरोपियों को फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाएगी पुलिस
    इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंच पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसे बाद चारों आरोपियों को मंगलवार सुबह फ्लाइट से शिलॉन्ग लेकर जाया जाएगा। बता दें, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 20 मई को हनीमून पर गए थे। 23 मई को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र से लापता हो गए थे। 2 जून को राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि उनकी पत्नी सोनम की तलाश जारी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story