'सोनम को फांसी हो': राजा की मां उमा ने राेते-राेते कहा; देवी सिंह बोले-मेरी बेटी बेगुनाह, देखें वीडियो

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से शादी हुई। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए। 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। पति-पत्नी की खोज-खबर नहीं मिलने से परिवार परेशान होता रहा। 2 जून को राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई। MP और मेघायल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी रही। सोमवार (9 जून) को राजा रघुवंशी हत्याकांड केस में बड़ा खुलासा हुआ। मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर राजा का मर्डर कराया। जानिए पूरे मामले में कब-क्या हुआ? किसने क्या कहा....।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "...हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ..अगर उसने घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ही... राज कुशवाह के बारे मुझे कुछ नहीं पता। उसके(राज कुशवाह)… pic.twitter.com/66RlzJSMMW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
मैं चाहती हूं कि फांसी की सजा हो
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा-हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ..अगर उसने घटना को अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी ही। राज कुशवाह के बारे मुझे कुछ नहीं पता। उसके (राज कुशवाह) बारे में तो उनके (सोनम के घरवाले) घर वाले को पता होगा। अगर उनके (सोनम के) पिता का कहना है कि CBI जांच होना चाहिए तो CBI जांच होना चाहिए ताकि सब पता चल जाए...उसका (सोनम) हमारे साथ अच्छा व्यवहार था...अगर उसने राजा को मरवाया है तो मैं चाहती हूं कि उसे फांसी की सजा हो।"
राज कुशवाह और सोनम फोन पर करते थे बात
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा-मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे। राज कुशवाह का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि हत्या में सोनम का हाथ हो सकता है। राज कुशवाह सोनम का कर्मचारी था। वे लगातार फोन पर बात करते थे। जब उनकी (राजा और सोनम) शादी तय हुई तो वे दोनों खुश थे। हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कुछ करेगी... अब मुझे लग रहा है कि मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही है। मेरी मांग है कि मामले में जो भी शामिल है उसे सख्त से सख्त सजा मिले।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "...मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे... राज कुशवाह का नाम सामने आया है, इसका मतलब है कि हत्या में… pic.twitter.com/8f58PWtSsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
मेरी बेटी 100% बेगुनाह
सोनम के पिता देवी सिंह ने कहा-शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। वहां (मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है... मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं... मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।
#WATCH इंदौर लापता दम्पति मामला | सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, "शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां(मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है... मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया... पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से… https://t.co/7HfDg9kzU1 pic.twitter.com/HjnHgHRgPf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
सोनम ने आत्मसमपर्ण नहीं किया
विपिन ने कहा-मैंने रात 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है। तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची है। उसे वहां से सुरक्षित लेकर गई है। सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। यूपी और मेघालय पुलिस बोल रही है कि सोनम ने आत्मसमपर्ण किया है ये बात झूठ है और अभी सोनम आरोपी मानी नहीं गई। जब तक सोनम ये बात खुद नहीं बोलेगी तब तक हम कबूल नहीं करेंगे।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में है। तब हमने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और तब यूपी पुलिस वहां पहुंची… pic.twitter.com/DnOOi34NDV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2025
सोनम को सजा मिलनी चाहिए
पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं सौंपी है। मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24*7 काम कर रही है, लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे, लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।
