राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई: मां के गले लग खूब रोया, बोला- जिसने हत्या की उसे मौत की सजा मिले

Raja Raghuvanshi murder case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट है। इंदौर में सोनम का भाई गोविंद अचानक राजा के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचा। गोविंद ने राजा की मां और भाई से मुलाकात की। राजा की मां उमा के गले लगकर खूब रोया। गोविंद ने कहा-राजा के हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने कहा-सोनम ने जो गलती की है, उसके लिए उसे सजा-ए-मौत होनी चाहिए।दूसरी तरफ हत्याकांड की आरोपी सोनम समेत 5 आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है।
#WATCH | Shillong, Meghalaya | On Raja Raghuvanshi murder case, Addl SP East Khasi Hills, Ashish, says, "... Today, the paperwork is being done to forward the suspects to the court. So we didn't get time to question them... There is a strong possibility that she (Sonam… pic.twitter.com/TysXQj4EFq
— ANI (@ANI) June 11, 2025
अभी पूछताछ का नहीं मिला समय
ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने कहा-आज संदिग्धों को कोर्ट में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हमें उनसे पूछताछ करने का समय नहीं मिला। इस बात की प्रबल संभावना है कि वह (सोनम रघुवंशी) इसमें शामिल है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि जांच लंबित है। जैसे ही हमें नई जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे... अभी जो भी जानकारी (सार्वजनिक डोमेन में है) वह ठोस नहीं है।
जानिए पूरा मामला, कब, क्या हुआ
राजा रघुवंशी की 11 मई 2025 को सोनम रघुवंशी से शादी हुई। 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय गए। 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। पति-पत्नी की खोज-खबर नहीं मिलने से परिवार परेशान होता रहा। 2 जून को राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से होने की पुष्टि हुई। 9 जून को यूपी के गाजीपुर में सोनम ने अपने भाई से बातचीत के बाद सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसे एक ढाबे से हिरासत में लिया। 10 जून को कोर्ट में पेशी हुई और तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया गया। 11 जून को सोनम को पटना होते हुए शिलांग लाया गया। इसके अलावा मेघालय पुलिस इंदौर से बाकी चार आरोपियों को विमान से शिलांग लेकर पहुंची।
#WATCH राजा रघुवंशी हत्याकांड | इंदौर, मध्य प्रदेश: सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद, राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा, "मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे… pic.twitter.com/dkaW8dqpO3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2025
गोविंद ने कहा-सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए
सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा-मैंने गोविंद से पूछा कि क्या वह सोनम से मिला था। उसने कहा कि वह उससे तीन मिनट के लिए मिला था। मैंने उससे पूछा कि उसे मारा क्यों नहीं? उसने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस थी...गोविंद ने कहा कि सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए। उसे राजा के लिए दुख है, सोनम के लिए नहीं...गोविंद की कोई गलती नहीं है।
