NEET UG रिजल्ट 2025 पर HC की रोक: इंदौर में अंधेरे के चलते पेपर नहीं पढ़ पाए थे स्टूडेंट; NTA और बिजली कंपनी से मांगा जवाब

NEET UG result 2025
X

NEET UG result 2025

इंदौर में 4 मई को NEET UG का एक्जाम था, लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली गुल हो गई, जिस कारण स्टूडेंट पेपर तक नहीं पढ़ पाए थे। अंधेरे के चलते उनका पेपर बिगड़ गया।

NEET UG result 2025: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने NEET UG के रिजल्ट पर रोक लगा दी है। गुरुवार (15 मई) को याचिका पर सुनवाई करते हुए HC ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए), बिजली कंपनी और एग्जाम सेंटर्स को नोटिस जारी कर 30 जून तक जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

इंदौर सहित देशभर में 4 मई को NEET UG का एक्जाम हुआ था, लेकिन तेज आंधी और बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई, जिस कारण स्टूडेंट्स पेपर तक नहीं पढ़ पाए थे। अंधेरे के चलते उनका पेपर बिगड़ गया।

संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया NTA
स्टूडेंट्स ने दोबारा एक्जाम कराने की मांग को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में NTA का पक्ष सुना, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कोर्ट ने NEET यूजी के अंतरिम परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है।

30 जून को अगली सुनवाई
हाईकोर्ट ने नीट यूजी आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से पूछा कि इस मामले में वह क्या कदम उठा रही है। उचित जवाब न मिलने पर उसने अंतिम फैसला होने तक NEET यूजी का रिजल्ट जारी न किया जाए। मामले में अगली सुनवाई 30 जून को होनी है।

5 हजार से ज्यादा छात्र प्रभावित
छात्रों का कहना है कि बिजली गुल होने से इंदौर के 11-12 सेंटर पर पांच हजार से ज्यादा परीक्षार्थी प्रभावित हुए हैं। एनटीए ने पहली बार सरकारी स्कूलों में एक्जाम सेंटर्स बनाए थे, लेकिन पावर बैकअप की कोई व्यवस्था ही नहीं की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story